Well Boring Subsidy :

किसानों को आसानी से फसले उगाने के लिए सरकार की और से सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए बिजली भी दी जा रही है। किसानों को सिंचाई करने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए नलकूप पर बोरिंग करवाने के लिए सरकार के तरफ से पैसे दिए जा रहे है। ऐसे में किसान अपने नलकूपों पर बोरिंग करवाने के लिए सरकारी सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर रही है।
यूपी सरकार की ओर से गहरे नलकूपों में बोरिंग करवाने के लिए किसानों को 2.65 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है। बता दें कि इससे पहले यूपी सरकार की ओर से इस योजना के तहत एक लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती थी, लेकिन राज्य सरकार ने इस योजना के तहत अनुदान की राशि को बढ़ा कर 2.65 लाख रुपए कर दिया है। अब किसानो को बोरिंग करने के लिए 2.65 लाख दिए जायेंगे।
किस योजना के तहत मिलेगा नलकूप पर बोरिंग के लिए अनुदान

योगी सरकार की ओर से राज्य के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लघु सिंचाई योजना (Minor Irrigation Scheme) के तहत हर खेत पानी देने के मिशन को पूरा करने के लिए पुराने आदेश में कई संशोधन किए हैं।
मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई द्वारा हर खेत पानी अभियान के लिए मध्यम गहरे नलकूप और गहरे नलकूप से जुड़े प्रावधानों में राज्य सरकार की ओर से बड़े बदलाव किए गए हैं। इस बार सरकार ने इस योजना के अनुदान में बढ़ोतरी की है।
अब नलकूप में बोरिंग करवाने के लिए कितना मिलेगा अनुदान

अगर आप मध्यम गहरे नलकूपों में बोरिंग करना चाहते है तो आपको को 1.75 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। बाजकी पहिला बार कम अनुदान दिया गया था, लेकिन अब उसे बड़ा दिया गया है।
- वहीं गहरे नलकूपों पर बोरिंग के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि में भी एक लाख रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है। अब गहरे नलकूपों पर बोरिंग के लिए 2.65 लाख रुपए तक अनुदान मिल सकेगा।
- मध्यम गहरे नलकूपों पर बोरिंग के लिए किसे कितना मिलेगा अनुदान
- आदेश में किए गए संशोधन के अनुसार मध्यम गहरे नलकूप पर बोरिंग के तहत लघु व सीमांत किसानों को बोरिंग के लिए 1.75 लाख रुपए अनुदान दिया जाएगा।
- वहीं जल वितरण प्रणाली के लिए पहले 10 हजार रुपए दिया जाते थे लेकिन अब इसे बढ़ाकर 14 हजार रुपए कर दिया गया है।
- नलकूपों पर अलग से विद्युतिकरण के लिए तय राशि अब भी 68 हजार रुपए ही रहेगी। इसमें किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है।
- वहीं सामान्य श्रेणी के किसानों को अब नलकूपों की स्थापना के लिए 2.57 लाख रुपए दिए जाएंगे। जबकि पहले उन्हें 1.53 लाख रुपए का ही अनुदान मिलता था।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के सभी किसानों को नलकूपों पर अनिवार्य रूप से 5 हार्सपावर के सौर ऊर्जा चालित पंप की स्थापना पर 3.85 लाख रुपए की सब्सिडी दी जा रही है।
- अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों को 5.74 लाख रुपए का अनुदान मिलता है। जबकि इससे पहले उन्हें 4.70 लाख रुपए का ही अनुदान दिया जाता था।
गहरे नलकूपों में बोरिंग के लिए किसे-कितना मिलेगा अनुदान
- लघु-सीमांत किसानों को बोरिंग के लिए अब 2.65 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा
- जल वितरण प्रणाली के लिए राशि 10 हजार से बढ़ाकर 14 हजार रुपए की गई है।
- नलकूपों पर विद्युतीकरण के लिए अनुदान राशि पहले की तरह 68 हजार रुपए ही रहेगी।
- नलकूपों पर 3.47 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इससे पहले 1.78 लाख रुपए अनुदान मिलता था।
- नलकूपों पर अधिकतम 6.64 लाख रुपए अनुदान दिया जाएगा। इससे पहले इन्हें 4.95 लाख रुपए अनुदान दिया जाता था।
और पढ़िए – किसानों के बैंक खाते में जमा हो रही है 10 हजार रुपये की सब्सिडी,