चन्दन एक ऐसा उत्पाद हैं जोकि काफी उपयोगी तो है लेकिन यह काफी कीमती भी है. इसकी वजह है बाजार में इसकी मांग ज्यादा हैं
Credit:Google
चन्दन की लकड़ी की बाजार में कीमत की बात करें तो यह 6 हजार से लेकर 12 हजार रूपये प्रति किलोग्राम की दर में बिकती है.
Credit:Google
चन्दन की पूरे विश्व में कुल मिलाकर 16 प्रजातियाँ हैं, जिनमें सेंत्लम एल्बम बहुत ही अच्छी सुगंध वाली होती हैं और इसी में सबसे अधिक औषधीय गुण भी पाए जाते हैं.
Credit:Google
चंदन की 16 प्रजातियों में सफेद चन्दन, सेंडल, अबेयाद, श्रीखंड, सुखद सेंडल आदि शामिल है.
Credit:Google
चन्दन की खेती करने के लिए बीज या पौधे किसी का भी रोपण किया जा सकता है.
Credit:Google
सके बीज या पौधे खरीदने के लिए आपको केंद्र सरकार के लकड़ी विज्ञान एवं तकनिकी संसथान जोकि बंगलौर में स्थित से वहाँ से सम्पर्क करना होगा.
Credit:Google
अलावा भारत के उत्तरप्रदेश में भी इसकी एक नर्सरी है जहाँ आपको इसकी जानकारी एवं पौधे दोनों मिल जायेंगे.
Credit:Google
इसके लिए आपको मशहूर एल्ब्सन एग्रोफ्रेस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड से सम्पर्क करने की आवश्यकता है।