अब नैनो यूरिया (Nano Urea) की तर्ज पर किसानों को नैनो डीएपी (Nano DAP) भी बोतल में मिलेगी
नैनो यूरिया के बाद भारत सरकार ने अब नैनो डीएपी को भी मंजूरी दे दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया
यूरिया के बाद डीएपी देश में दूसरी सबसे ज्यादा खपत वाली खाद है.
इसकी लगभग 10-12.5 मिलियन टन की सालाना खपत में से देश में उत्पादन केवल लगभग 4-5 मिलियन टन है.
नैनो डीएपी से खाद पर सब्सिडी को घटाने में भी मदद मिलने की उम्मीद है.
इफ्को के नैनो डीएपी की कीमत 600 रुपये होगी. इतने में 500 मिली यानी आधा लीटर लिक्विड डीएपी मिलेगी.
आप इसे घर बैठे Online भी मंगा सकते है
Online Registration
White Frame Corner