सरकारी कार्योलय में अपनी जमीन/खेत की माप देखने के लिए अब हम इंटखांप, खसरा, खतौनी आदि निकलवाते है, जिससे भूमि की माप हेक्टर या एकड़ में दी गई होती है|
आधुनिक समय में जमीन नापने के कई तरीके आ गए है, जैसे की आज हम अपने मोबाइल से जमीन आसानी से माप सकते है|
यह एक मोबाइल एप्लिकेशन/ऐप है, इस ऐप्स की मदद से आप अपनी जमीन माप सकते है |
मोबाइल से जमीन नापने वाला एप्स क्या है?
डिजिटल और इंटरनेट की दुनियाँ में बस आपको अपने मोबाईल फ़ोन के प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करना है, जीपीएस सेटिंग के हिसाब से खेत के चारों और घूमकर खेत का नाप/मापन पूर्ण दक्षता के साथ कर सकते है |
यदि आप अपनी जमीन डिजिटल विधि से नापना चाहते है, तो आपके पास कई ऑप्शन में मोबाइल ऐप्स है, जिस से आप अपनी जमीन आसानी से नाप सकते है | अधिक भूमि नापने के काम में लिए जाने वाले कई ऐप्स है।
– GPS Field Area Measure– Land Calculator– Area Calculator– Mobile se jamin naapna– Area Calculator for land– Map Area Caculator
जमीन नापने वाला एप्प कौन-कौनसा है?
Electricity Bill Payment : इलेक्ट्रिसिटी पर सरकार ने लागू कर दिया नया नियम!