Credit:Google

सबसे पहले आपको जमीन खरीदते समय जरूरी बात जो ध्यान में रखनी है वो है यानि उसके कागजात।

Credit:Google

खरीदने से पहले ये भी चेक कर लें कि जमीन पट्टे वाली है या फिर रजिस्ट्री।

Credit:Google

जब भी आप जमीन खरीदने जाते है तो आपके सामने तीन तरह के जमीन खरीदने का ऑप्शन रहता है।

Credit:Google

एक होती है रजिस्ट्री वाली जमीन। इस रजिस्ट्री वाली जमीन में धोखाधड़ी के चांसेज बहुत कम होता है। इस जमीन को आप जरूरी कागजात परखने के बाद खरीद सकते हैं।

रजिस्ट्री वाली जमीन

Credit:Google

दूसरा होता है नोटरी वाली जमीन। इस तरह के जमीन को भी कागजात देखकर भी खरीदा जा सकता है।

नोटरी वाली जमीन

Credit:Google

तीसरा और सबसे अंतिम है पट्टे वाली जमीन। भारत में सबसे ज्यादा धोखाधड़ी इसी तरह के जमीन में होता है।

पट्टे वाली जमीन

Credit:Google

जाने क्या कहता है नियम?

सरकार जिसके भी नाम पर पट्टा काटती है उस व्यक्ति के पास नहीं इस जमीन को बेचने या किसी दूसरे को हस्तांतरण करने का अधिकार होता है।

Credit:Google

सरकार एक निश्चित समय के लिए किसी व्यक्ति विशेष को यह जमीन आवंटित करती है जिसे बाद में उसे रिन्यू कराना पड़ता है।

Credit:Google

ध्यान देने वाली बात यह भी है कि पट्टे कई तरह के होते हैं। और पट्टी का नियम सरकार की ओर से तय किए जाते हैं।

Credit:Google

तो आप इस सब नियमों के बारेमे जानने के लिए आपको अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।

जमीन खरीदने से पहले जान लीजिए यह नियम, वरना डूब सकता है पैसा!