केंद्र सरकार की तरफ से बिजली बिल को कम करने के लिए नया नियम लागू किया जा रहा है, जिससे आपका बिजली का बिल काफी कम हो जाएगा |
Credit:Google
बिजली मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा है कि भारत सरकार ने बिजली (उपभोक्ता अधिकार) नियम, 2020 में संशोधन कर मौजूदा बिजली शुल्क प्रणाली में दो बदलाव किए हैं |
Credit:Google
ये बदलाव दिन के समय (TOD) शुल्क प्रणाली की शुरुआत और स्मार्ट मीटर से जुड़े प्रावधानों को युक्तिसंगत बनाने से संबंधित हैं |
Credit:Google
सरकार बिजली की दरें तय करने के लिए ‘दिन के समय’ (TOD) का नियम लागू करने वाली है |ऐसा होने पर देशभर के बिजली उपभोक्ता सौर घंटों (दिन के समय) के दौरान बिजली बिल में 20 प्रतिशत तक की बचत कर सकेंगे |
Credit:Google
इसके मुताबिक, दिन भर एक ही दर पर बिजली के लिए शुल्क लेने के बजाय उपयोगकर्ता द्वारा बिजली के लिए भुगतान की जाने वाली कीमत दिन के अलग-अलग समय के हिसाब से अलग-अलग होगी |
Credit:Google
नए नियम के तहत सौर घंटों में बिजली की दर ( राज्य बिजली नियामक आयोग द्वारा आठ घंटे तय की गई ) सामान्य दर से 10 से 20 प्रतिशत कम होगी, जबकि बिजली के सर्वाधिक उपयोग के समय से यह 10 से 20 प्रतिशत ज्यादा होगी |
Credit:Google
अब महिलाएं इन 5 योजनाओ का ले सकते है लाभ, हर महीने मिलेंगे 3 हजार रूपये।