क्या आप जानते है की घर में कितना कैश रखा जा सकता है

— Crystal Lambert

हम लोग मुश्किल वक्त को ध्यान में रखते हुए अपने घर में थोड़ी बहुत कैश रखते है।  

Green Curved Line

क्या आप जानते है की नियन के मुताबित रखने की लिमिट क्या है ?

इनकम टैक्स कानून का कहना है की भारत में कैश रखने की कोई लिमिट नहीं है।

यदि आयकर विभाग आपके घर में छापा मरता है तो आपको उसका सोर्स बताना होगा।

अगर आपके पास उस पैसे को लेकर कोई सबूत नहीं है तो उसे कला धन मन जाता है।

उस दैरान आप पर आयकर विभाग 137 प्रतिशत का जुर्माना देना होगा।

बैंक का नियम है की अगर आप साल में 20 लाख से ज्यादा कैश जमा करते है तो आपको बैंक में पैन कार्ड दिखाना होंगा।