कोई नहीं बताएंगा, गांव में यह बिजनेस सुरु करके कमाए महीने के लाखो रुपये!

Village Business :

Village Business 2023

देश में कई सारे लोग गांव में रहते हैं यानि भारत की कम से कम 68 % आबादी गांव में रहने वाले लोगों की है. और गांव में अच्छी सुविधा नहीं होने की वजह से गांव के लोगों को गांव छोड़कर शहर जाना पड़ता है। ताकि वे अच्छा पैसे कमा सकें और अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर सकें.

हालही में सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के विकास की ओर ज्यादा ध्यान दिया है उनके लिए नई योजनायें भी शुरू की है. और अब यहाँ पर भी कई सारे व्यवसाय के साधन भी हैं. अब चाहे तो गांव के लोग अपना बिजनेस सुरु करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. इस लेख में हम आपको गांव में बिजनेस सुरु करने की जानकारी देने वाले है। इस लिए इसको अंत तक पड़ना होगा।

गांव में शुरू किये जाने वाले व्यवसाय (Village Business Ideas)

Village Business kaise suru kare

ट्रांसपोर्ट गुड्स :-

 

जैसे की आपको पता है की गांव क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था अच्छी नहीं होती है. किसानों को अपने उत्पादन जैसे सब्जी, फल, अनाज आदि को मंडी तक पहुंचाने के लिए बेहतर साधन उपलब्ध नहीं होता है . अगर आप यह ट्रांसपोर्ट का बिजनेस सुरु करते है तो, गांव के लोगों को बहुत ज्यादा मदत मिलेंगी।

इस बिज़नेस के लिए आपको ट्रेक्टर ट्राली की जरुरत होगी जिसे आप सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी योजनाओं का लाभ लेकर ले सकते है। इस बिजनेस से आप अच्छा खासा पैसा कमा लेंगे।

मिनी सिनेमा हॉल :-

Village Business Idea

आपको पता ही है की शहरों में बड़े – बड़े सिनेमाघर एवं मल्टीप्लेक्स बने हुए हैं. लेकिन गांव में ऐसे कोई भी साधन नहीं होते हैं जिससे लोगों का मनोरंजन हो सकें. लेकिन आप चाहें तो गांव में बड़े मल्टीप्लेक्स तो नहीं लेकिन मिनी सिनेमा हॉल जरुर खोल सकते हैं.

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं एक प्रोजेक्टर, एक कंप्यूटर एवं एक बड़े से हॉल की जरुरत होगी. जहाँ से कम से कम 50 से 60 लोग एक साथ बैठ सके और फिल्म देख सकें. इस में आपकी तगड़ी कमाई होंगी, इस लिए इस बिजनेस को आप जल्द ही सुरु करे।

रिचार्ज शॉप :-

Small Village Business

आजकल बिना स्मार्टफोन के कोई भी काम नहीं होता है. ऐसे में गांव के युवाओं को अपने फोन को रिचार्ज करने के लिए रिचार्ज शॉप की जरुरत पड़ती है. आप अपने गांव में मोबाइल रिचार्ज शॉप खोलकर पैसा कमा सकते हैं. यहाँ आप मोबाइल फोन भी रख सकते हैं जोकि अच्छे बिक सकते हैं. और अच्छी कमाई हो सकती है।

डेयरी फार्म :-

गांव में गाय भैंस ज्यादा दिखाई देती हैं, यदि आपके पास आपकी खुद की गाय एवं भैंस है तो आप डेयरी फार्म का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आप चाहे तो गाय या भैंस खरीद कर भी इस व्यवसाय को कर सकते हैं. यह बिजनेस आपको अच्छा खासा पैसा देगा।

बीज एवं खाद की दुकान :-

गांव याने किसान के नाम से पैचाना जाता है, किसानों को खेती करने के लिए बीज एवं खाद की आवश्यकता होती है, जिसे खरीदने के लिए उन्हें शहर जाना पड़ता है यदि आप ये बीज एवं खाद की दुकान गांव में ही शुरू करते हैं. तो इससे आपको बहुत ज्यादा कमाई होगी. इससे किसानों की पैसे एवं समय दोनों से रहत मिलेंगी।

वेल्डिंग एवं फेब्रिकेशन बिज़नेस :-

गांव हो या शहर सभी जगह पक्के घर बनते हैं. ऐसे में लोगों को लोहे के गेट, ग्रिल, तरह तरह की खिड़कियाँ की जरुरत पड़ती है. यदि आप इस बिजनेस को गांव क्षेत्र में ही शुरू कर देते हैं आपकी बहुत अच्छी कमाई हो जाएगी.

इसे भी पढ़िए – यह बिजनेस आपको देगा महीने के लाखो रुपये, जाने पूरी प्रोसेस!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !