क्या आपकी गांव में खाली जमीन पड़ी है, तो यह बिजनेस करके कमाए महीनो के लाखो रुपये!

Business Ideas :

agriculture business ideas

हर साल रोजगार की तलाश में बड़े पैमाने पर लोग गांव से शहर की ओर जा रहे है। यह दस से बिस सोलोंमे संख्या बढ़तेहि जा रही है। गांव से शहर की ओर पलायन करने के बाद ये किसान अपनी खाली जमींन छोड़ जाते है। शहर में जाने के बाद इन जमीनों पर किसी प्रकार की खेती नहीं होती है।

इसके अलावा मालिक की गैरमौजूदगी में इन खेत खलिहानों को जप्त करने का डर रहता है। अगर आपकी भी गांव में कोई खाली पड़ी जमीन है। ऐसे में यह खबर आपके लिए खास है। इस लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पड़ना होगा।

Business Ideas 2023 :

agriculture business ideas 2023

आज हम आपको उन बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस से आप अपनी गांव में पड़ी जमीन से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। ये बिजनेस आपकी गौरमौजूदगी में भी काफी पैसा कमा के देंगी। इसी बिजनेस के बारेमे हम विस्तार में जानेंगे।

 

आप अपने गांव में पड़ी खाली जमीन पर पेड़ों को लगा सकते हैं। देश में लकड़ी की डिमांड काफी ज्यादा है। आप शीशम, सांगवान, महानीम, चंदन, महोगनी आदि के पेड़ों को लगा सकते हैं। इन पेड़ों की लकड़ियों को बेचने पर आपकी बंपर कमाई होगी।

Agriculture Business Ideas :

Top 10 Agriculture Business Ideas

आने वाले दिनों में सौर ऊर्जा का उपयोग काफी बढ़ने वाला है। ऐसे में आप गांव में पड़ी अपनी खाली जमीन पर सोलर प्लांट या पवन ऊर्जा से चलने वाले प्लांट भी लगवा के यह बिजनेस करके अच्छा पैसा कमा सकते है।

आपको बता दे की इनसे उत्पादित बिजली को आप सरकार और निजी कंपनियों को बेचकर अच्छी खासी आमदनी कर सकेंगे। आप निजी कंपनियों को अपनी जमीन सोलर प्लांट लगाने के लिए किराये पर भी दे सकते हैं।

अगर आपकी जमीन हाईवे के पास है। ऐसे में आप यहां पर ढाबा या स्टे प्लेस बना सकते हैं, जहां लोग रुककर थोड़ी देर आराम कर सकें। हालांकि, इसके लिए कई राज्यों में परमिशन लेना जरूरी है। यह आप सबसे आसान बिजनेस करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

और पढ़िए – मोबाईल से जुड़ा यह बिजनेस करके कमाए लाखो रुपये, सबसे आसान बिजनेस,

Leave a Comment

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !