अब खाते में पैसे ना होने पर भी UPI से कर सकेंगे भुगतान, जाने क्या है UPI Credit Line सुविधा।

UPI Credit Line

credit line new news

UPI भारत में सबसे ज्यादा ऑनलाइन लेन-देन करने के लिए अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि यह अन्य तरीकों की तुलना में तेज़ और उपयोग में आसान है।

आप छोटे स्टोर से लेकर बड़े शोरूम तक सिर्फ एक क्लिक से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। यूपीआई भारत में काफी लोकप्रिय है और अकेले मार्च 2023 में ही इसके जरिए 14 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का ट्रांजैक्शन किया गया।

UPI Credit Line

upi pe loan kaise prapt kare

सरकार यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPI) को विकसित करने के लिए और अधिक प्रयास कर रही है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 6 अप्रैल को मौद्रिक नीति की घोषणा की गई थी।यूपीआई अब आपको उनसे पैसे उधार यानि loan लेने की सुविधा दे रहा है। इसका मतलब है कि अगर आपके खाते में पैसे नहीं हैं, तब भी आप लेन-देन कर सकते हैं।

 

बैंक में क्रेडिट लाइन सुविधा का उपयोग करके आप भुगतान कर सकते है, भले ही आपके खाते में पैसा न हो।
क्रेडिट लाइन सुविधा आपको बैंक द्वारा निर्धारित सीमा तक भुगतान करने की अनुमति देती है।

UPI Credit Line

UPI Credit Line kya hai

आपके पास अपने बैंक से 20,000 रुपये की क्रेडिट लाइन।ले सकते हो । यदि आपके पास क्रेडिट लाइन का भुगतान करने के लिए पैसा नहीं है, तो आप यूपीआई से पैसे खर्च कर सकते हो , खर्च किये हुए पैसो पर ही ब्याज देना होगा।

यदि आप Prepaid Wallet में 2000 रूपये से अधिक का Top Up करते हैं तो आपको 1.1 प्रतिशत का Transaction Charge देना होगा.QR Code या फिर अपने नंबर के माध्यम से UPI भुगतान करते हैं तो आपसे किसी प्रकार का Charge नहीं लिया जाएगा.

Normal UPI Payment की तरह ही UPI Credit Line इसका उपयोग किया जा सकता है. इस में आप निर्धारित कर्ज की सीमा से अधिक खर्च नहीं कर सकते है.

अगर आपके खाते में कम बैलेंस है, तो भी हम आपको क्यूआर के जरिए पैसा उधार लेने देंगे। इसका मतलब है कि आपको इसे कुछ महीनों यानि 3, 6 या फिर 9 महीने के भीतर चुकाना होगा, लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है।

और पढ़िए – https://yojanasarkari.net/sbi-fd-yojana-2023-new-update/

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !