Business Idea : इन 5 पेड़ो की खेती आपको बना देगी करोड़पति, जानें कौन-से पेड़ है!

Business Idea :

Organic Farming

इन 5 पेड़ो की खेती करके आप बन सकते है करोड़पति, जानें कौन-से पेड़ों से मुनाफा लंबी अवधि के निवेश के बाद ही मिलता है। अगर आपके पास खेत या उपजाऊ जमीन है और आप कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो पेड़ों का बिजनेस आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है।

जैसे आपको पता ही की कोई भी काम धीरे-धीरे होता है वैसे ही पेड़ों को लगाने से काटने तक के लिए आपको लंबा समय देना जरुरी है। लेकिन यह पेड़ आपको मालामाल करने में भी कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।

करोड़ो की कमाई कराएंगे ये 5 पेड़

Systemic transformation in agriculture

जैसा कि वह कहावत है- सब्र का फल मीठा होता है। इस खेती में सब्र का फल सबसे मीठा होगा। आपको बता देकी इस एक पेड़ को पूरी तरह तैयार होने में कम-से-कम 8-10 साल का समय लग जाता है।

 

लेकिन एक बार यह पेड़ पूरी तरह बढ़ने के बाद आप इस पेड़ को बेचकर करोड़ पति बन सकते है। इन पेड़ो से इतनी ज्यादा कमाई होती है की किसी खेती में कोई भी कोई भी फसल की नहीं होती है।

सागवान का पेड़

FARMING AND AGRICULTURE TECHNOLOGY

यह सागवान का पेड़ अपनी मजबूती के कारण प्रसिद्द है ज्यादातर इसका इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन के कामों के लिए किया जाता है इसलिए इसे इमारती लकड़ी का राजा कहते हैं। यह पेड़ 12 साल की उम्र में 25-20 हजार रुपये का हो जाता है। इस पेड़ से आने वाले समय बहुत ज्यादा मांग होंगी।

चंदन का पेड़

आपको बता देकी यह दुनिया के सबसे महंगे पेड़ों में से एक है। आपको पता ही होगा की इसकी एक किलो लकड़ी की कीमत करीब 27000 रुपये है। चंदन के एक पेड़ से 15-20 किलो लकड़ी निकाली जाती है। यदि आप इसकी खेती करने में सक्षम हो जाते है तो यह पेड़ आपको लखपति बनाने की क्षमता रखता है।

महोगनी का पेड़

Agriculture Advisory

महोगनी पेड़ के लकड़ी को वॉटर रेजिस्टेंट भी कहा जाता है। इस पेड़ पर पानी का असर नहीं होता। इसकी इस क्वालिटी के कारण यह बाजार में बहुत ज्यादा बिकता है क्योंकि इससे बनने वाले फर्नीचर के दाम भी काफी महंगे होते है। महोगनी की लकड़ी की कीमत फिलहाल बाजार में 2000 से 2500 रुपये किलो है।

सफेदा का पेड़

इस पेड़ की खेती करने में लागत बहुत कम है। इस पेड़ को बढ़ने के लिए अधिक पानी की भी जरूरत नहीं होती। बगैर किसी खास देखभाल के भी ये पेड़ तैयार हो सकता है। इस पेड़ को बनने में 8-10 साल तक का समय लगता है। इससे औषधीय तेल निकाला जाता है। इससे तैयार औषद्धियाँ काफी ऊँचे दामों में बिकती है।

गम्हार का पेड़

इस पेड़ को 1 एकड़ में खेत में लगाकर आप आसानी से 1 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। यह एक औषधीय पेड़ होने के साथ इसकी लकड़ियां इमारती भी होती हैं। इन पेड़ों को कम वर्षा वाले इलाकों में की जाती है।

यह पेड़ बहुत फायदे मंद है क्यूंकि ये पेड़ अपने आसपास की जमीन में नाइट्रोजन और फॉस्फोरस की मात्रा बढ़ाते हैं। जिससे फसलों की पैदावार अच्छी होती है।

और पढ़िए – क्या आपकी गांव में खाली जमीन पड़ी है, तो यह बिजनेस करके कमाए महीनो के लाखो रुपये!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !