Transport Business : यह बिजनेस आपको देगा महीने के लाखो रुपये, जाने पूरी प्रोसेस!

ट्रांसपोर्ट का व्यापार कैसे स्थापित करें 2023 (How to Start Transport Business in Hindi)

 Transport Business Idea, What is Transport Business

भारत में ट्रांसपोर्ट में कई तरह के व्यापार है. जैसे की सभी को पता है की सड़क मार्ग से कई तरह के आयात निर्यात का व्यापार किया जा सकता है. आप चाहें तो इस व्यापार की सहायता से अच्छी खासी कमाई कर सकते है . आपको हम ट्रांसपोर्ट व्यापार से सम्बंधित विशेष जानकारी देने वाले है।

ट्रांसपोर्ट व्यापार एक ऐसा व्यापार है, जिसको कानूनी के नियमों से शुरू करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता होती है. आपको यह रजिस्ट्रेशन केंद्र सरकार की तरफ से करवा लेना पड़ता है. इसके लिए आपको शॉपएक्ट लाइसेंस, उद्योग आधार तथा जीएसटी नंबर पाने की आवश्यकता होती है.

जाने ट्रांसपोर्ट व्यापार को शुरू करने की प्रक्रिया (Transport Business Start Up Procedure in hindi)

 Transport Business 2023

पार्शियल सर्विस : ट्रांसपोर्ट का व्यापार आप आसानी से 10,000 रूपए के अन्दर शुरू कर सकते है, जिसकी प्रक्रिया हम आपको बताएँगे।

 

जस्ट डायल डॉट कॉम :

आपको बता देकी जस्टडायल डॉटकॉम एक लोकल सर्च इंजन है. यहाँ पर फ़ोन करके अक्सर शहर के लोग कई तरह के सर्विस या विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं. आपको अपना ट्रांसपोर्ट फर्म यहाँ पर रेजिस्ट्रेड कराने की आवश्यकता होती है.

आप इस पोर्टल पर अपना फर्म registered करा कर अपने व्यापार में अच्छी खासी बढ़ोतरी कर सकते हैं. यहाँ पर आपको registered के लिए 4,000 रूपए की जरुरत होंगी. आप जस्ट डायल डॉटकॉम की सहायता से व्यापार करने के लिए लीड्स अथवा जानकारियाँ पा सकते है।

ट्रांसपोर्ट कोड :

How to Start Transport Business in Hindi

आपको अपने शहर के कई लोजिस्टिक्स कंपनियों से ट्रांसपोर्ट कोड पता कर लेना है. आपको ट्रांसपोर्ट व्यापार के लिए इन लॉजिस्टिक्स कंपनियों की जरुरत पड़ सकती है।

इस लोगिस्टिक कम्पनी का फायदा ऐसा है की, मानलो आपको जस्ट डायल की तरफ़ से एक आर्डर आया कि आपको 100 किलोग्राम सामान को ट्रांसपोर्ट करना है. तब आपको इस लोगिस्टिक कम्पनी बात करने की जरुरत पड़ती है, उनके मद्धम से आप उनकी क़ीमत जानकर अपना लाभ जोड़ते हैं तथा कुल खर्च सीधे ग्राहक को बताते हैं, इस तरह से ग्राहक और लोगिस्टिक कम्पनी के बीच का लाभ आपका होता है.

ट्रांसपोर्ट के अन्य महत्वपूर्ण उद्योग (Transport Related Business)

रेंट पर कार लेने का व्यापार :

आपको बता देकी कार किराए पर लेने का बिजनेस हमारे देश में एक बहुत ही अधिक चलने वाला बिजनेस है. लोग अक्सर कार किराए पर लेकर किसी पर्यटन स्थल अथवा शहरों में चलाकर अच्छा खासा पैसा कमा लेते है. इस बिजनेस के लिए आपको लोन भी मिलता है।

अगर आप किसी की गाडी किराए पर लेकर चलाना चाहते हैं, तो आपको कई ऐसे लोग मिल जायेंगे जो अपनी गाडी रोज के निश्चित किराए पर लोगों को चलाने के लिए देते हैं. अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते है तो, आपके पास लाइसेंस होना और देश की नागरिकता का प्रमाणपत्र जैसे वोटर आईडी होना जरुरी है।

लोजिस्टिक कंपनी :

आप ख़ुद अपना लोजिस्टिक कम्पनी सुरु करके भी इस व्यापार को बेहद अच्छे से कर सकते हैं. देश में ऐसे कई लॉजिस्टिक कम्पनियां कार्य कर रही है, और एक बेहद अच्छा कमाई कर रही है. यह बिजनेस बेहद बड़ा हो सकता है अगर आप इस बिजनेस को सुरु करना चाहते है तो आप एक गाडी लेकर भी कर सकते है।

और पढ़िए – पेट्रोल पंप के बिजनेस के जरिए कमाए लाखों, जाने पूरी प्रोसेस!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !