Business Idea : ये छोटे बिजनेस बदल देंगे आपकी किस्मत, एक बार शुरू किया तो होगी अंधाधुंध कमाई!

Business Idea 2023 :

Business Idea 2023

आज कल सभी को पैसे की बहुत ज्यादा जरुरत होती है। आपको बता दे की पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। कुछ लोग नौकरी के जरिए पैसे कमाते हैं। तो कुछ बिजनेस के जरिए कमाई करते हैं। वहीं कुछ लोग खेती के जरिए भी अच्छी खासी कमाई कर लेते है। इन दिनों के खेती जरिए आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है।

इसके लिए आपको पारंपरिक खेती छोड़कर नकदी फसल पर ध्यान देना होगा। कोरोना वायरस महामारी के बाद बिजनेस का चलन तेजी से बढ़ा है। आप भी घर बैठे अपना खुद का बिजनेस शुरू कर कमाई कर सकते हैं। आज हम आपको साबुन, तेल, केले के चिप्स जैसे कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे हैं। जिनसे रोजाना अच्छी कमाई कमाई कर सकते हैं।

तेल के बिजनेस से करें मोटी कमाई

khud ka Business kaise kare

जैसे खाने का तेल इन दिनों काफी महंगा हो गया है। तेल का बिजनेस मोटी कमाई वाला माना जाता है। बेहद कम जगह पर ऑयल मिल एक्सपेलर लगाकर खाने के तेल का बिजनेस शुरू कर सकते है। पहले सरसों का तेल निकालने के लिए बड़ी मशीनों का उपयोज करते थे।

 

अब छोटी मशीने भी आने लगी हैं। इन्हें लगाने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है। गांव हो या शहर खाने के तेल की मांग हर जगह रहती है। ये ऑयल एक्सपेलर आपको 2 लाख रुपये तक मिल जाएंगे। पूरे सेट-अप को लगाने में 3-4 लाख रुपये खर्च होंगे। सीधे किसानों से संपर्क करके उनसे कच्चा माल खरीद सकते हैं। इसको टीन या बोतलों में पैक करके इसे बेचा जा सकता है।

साबुन का बिजनेस :

sabun Business

साबुन का बिजनेस करके आप बहुत ज्यादा कमाई कर सकते है। साबुन की जरूरत हर घर में होती है। इसे भी कम लागत से आप शुरू कर सकते हैं। सरकार ऐसे बिजनेस को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन भी जारी किया है। साबुन के बिजनेस से 15-30 फीसदी तक मुनाफा कमा सकते हैं।

केले के चिप्स का कारोबार

केले के चिप्स के बिजनेस आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। केले के चिप्स सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। कई लोकल ब्रांड केले के चिप्स बेचते हैं।आप केले के चिप्स का बिजनेस 1.25 लाख रुपये आसानी यूनिट लगा सकते हैं।

50 किलो चिप्स बनाने के लिए करीब 3,200 रुपये खर्च आयेंगा। बाजार में आसानी से 90-100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच सकते हैं। और अच्छा खासा मुनाफा पा सकते है।

और पढ़िए – गोबर बेचने से हो रही अतिरिक्त कमाई ग्रामीणजन खुश, पशुपालन को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ा!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !