TATA Power Solar Dealership :

क्या आप भी टाटा पॉवर सोलर का डीलर बनकर महिने के लाखों रुपये कामना चाहते है तो हम, आपके लिए डीलर बनने का मौका है तो हम, आपको इस आर्टिकल में TATA Power Solar Dealership Apply Online के बारे मे बतायेगे।
आपको बता दें कि, TATA Power Solar Dealership लेने के लिए Apply करने के साथ अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता पासबुक और अन्य मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी ताकि आप आसानी से डीलरशिप हेतु अप्लाई कर सके!
कैसे करे टाटा सोलर कंपनी से संपर्क?

सोलर कंपनी से संपर्क करने के लिए सेवा प्रबंधक Mr. S Balasubramanian. संपर्क करना होगा। आप बालासुब्रमण्यम.s@tatapower.com पर भी हर मंगलवार और गुरुवार को सुबह 09:00 बजे से 10:00 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं। आपको 48 hrs. में रीप्ले मिल मिलगायेंगा।
What is the price of Tata solar 5kW?
सोलर की कीमत: ₹503,000.00 टाटा पावर सोलर द्वारा स्वीकृत। डीसी केबल्स, सर्किट ब्रेकर्स, एमसी 4 कनेक्टर, लाइटनिंग गिरफ्तारकर्ता, डीसी / एसी जंक्शन बॉक्स। 500 – 600 वर्ग। फीट। ये सभी आपको दिए जायेंगे।
इन दस्तावेजो की पड़ेंगी जरुरत।
- आवेदक का आधार कार्ड,
- पैन कार्ड,
- बैंक खाता पासबुक,
- पिछले 3 से लेकर 6 महिनों का Bank Statement,
- आय प्रमाण पत्र,
- निवास प्रमाण पत्र,
- जाति प्रमाण पत्र ( यदि जरुरी हो तो ),
- राशन कार्ड ( यदि जरुरी हो तो ),
- पुलिस वैरिफिकेशन सर्टिफिकेट,
- चालू मोबाइल नंबर और
- कम से कम 8 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।
TATA Power Solar Dealership Apply Online?
- TATA Power Solar Dealership Apply Online करने के लिए आपको सबसे पहले आपको इसके Direct Enquiry Page पर आना होगा।
- अब आपको इस Enquiry Form को भरना होगा।
- मांगे जाने वाली सभी जानकारीयो को दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको कुछ दस्तावेजो को अपलोड करने के लिए कहा जाता है तो उसे भी आपको करना होगा और
- अन्त में, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपका Enquiry Request Number मिल जायेगा जिसे आपको अच्छे से रखना होगा
और पढ़िए – सोलर पंप लगाने के लिए किसानों को मिलती है सब्सिडी, जानिए कैसे उठाएं लाभ!