Khet Tarbandi Yojana :
PM मोदी सरकार की और से किसानो की फसलों को बचाने के लिए फेसिंग योजना सुरु की है। इस योजना के तहत किसानो को खेती के चारो और सोलर फेसिंग के बाड़े लगाने के लिए सरकार मदत कर रही है।
इस योजना के तहत किसानो को तारबंदी पर सब्सिडी दी जाती है। यानि सभी किसानो को तारबंदी पर 60 प्रतिशत सोलर फेसिंग के बाड़े लगाने के लिए सब्सिडी दी जाती है।
UP में बहुत ज्यादा आवारा जानवर है और यह जानवर किसानो की फसलों की बहुत ज्यादा नुकसान करते है। यह नुकसान का सामना करने के लिए किसानो सरकार की और से तारबंदी पर सब्सिडी दी जाती है।
Khet Tarbandi Yojana Up
यूपी सरकार ने फसलों को बचाने के लिए सोलर फेंसिंग योजना शुरू की है। इस योजना तहत खेतों के चारों ओर सोलर फेंसिंग बाड़े को लगाने के लिए सरकार 60 फीसदी तक की सब्सिडी मिलती है।
सोलर फेंसिंग बाड़े लगाने के बाद से छुट्टा या जंगली जानवर जैसे, नीलगाय, बंदर, सुअर समेत अन्य जानवर खेत में खड़ी फसल को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे। जिससे किसान अच्छी फसल निकल पाएंगे।
दरअसल बाड़े में 12 बोल्ट का करंट प्रवाहित होगा। इससे सिर्फ पशुओं को झटका लगेगा। कोई क्षति नहीं होगी। हल्के करंट के साथ सायरन की आवाज भी बजेगी।
इसके योजना के लिए लघु सीमांत किसानों को प्रति हेक्टेयर लागत के हिसाब से 60 फीसदी या 1.43 लाख रुपये अनुदान के तौर पर किसानो को उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किये जायेगे।
बता दें कि इस मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना की शुरुआत पहले बुंदेलखंड से हुई थी लेकिन अब इसे पूरे राज्य में एक साथ लागू कर दी गई है जिसका सभी किसान लाभ उठा सकेंगे।
योजना के लिए प्रस्तावित बजट को 75 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 350 करोड़ रुपये कर दिया गया है। यानि अब किसानो को 350 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा।
आगे पढ़े – सोलर पंप लगाने के लिए किसानों को मिलती है सब्सिडी, जानिए कैसे उठाएं लाभ!