Sukanya Samriddhi Yojana : इस योजना के तहत हर बेटी को 64 लाख रुपये , लेकर आये धांसू स्कीम।

Sukanya Samriddhi Yojana :

sukanya samriddhi yojana about in hindi

सरकार के तरफ से सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर 7.60% हुआ करता था , लेकिन सरकार ने इस ब्याज दर को अब 8% बड़ा दिया गया है। इसका मतलब है कि अगर आप अपना पैसा निवेश करते है तो आपको बाद में बहुत ज्यादा वापस मिलता है।

SSY में बचत करने से आपको जो अतिरिक्त पैसा मिलता है वह एक बार में तीन महीने तक एक समान रहता है। आप अपनी बेटी के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस के विशेष खाता खोल के अच्छा निवेश करके ज्यादा रिटर्न प् सकते है।

Sukanya Samriddhi Yojana :

sukanya samriddhi yojana at post office

सरकार देश में लड़कियों और महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बना ने के लिए काम कर रही है।
इस योजना से लड़कियों की शादी और पढ़ाई के लिए पैसे देकर उनकी मदद कर रही है, इस से उनको कोई चिंता नहीं करनी पड़े।

 

इसे योजना को सुकन्या समृद्धि योजना कहा जाता है। अगर माता-पिता इस योजना के तहत अपने बेटी का खाता खुलवाते हैं, तो 21 साल की होने पर उसे 64 लाख रुपये इस योजना के तहत मिलेंगे।

आपको बता दे की इस योजना में सरकार पहले 7.60% ब्याज देती थी, अब सरकार उसी योजना में 8% बी आज बढ़ाकर दे रही है, SSY का ब्याज दर तीन महीने तक सामान रहता है , और आप इस योजना में अपनी 10 साल की बच्ची के लिए आप डाकघर या बैंक में खाता खोल कर , उसके भविष्य के लिए अच्छा निवेश कर सकते है।

Sukanya Samriddhi Yojana :

sukanya samriddhi yojana me nivesh kaise kare

आप इस योजना में 250 से लेकर 1 50 लाख रुपये तक निवेश कर सकते है , और आपकी बची अगर 18 साल की हो जाती है तो आप पूरी जमा राशि में से आधी राशि निकल सकते हो। यही नहीं अगर लड़की 21 साल की हो जाती है तो आप पूरी राशि निकल सकते हो।

अगर आप अपनी बेटी के लिए एक साल तक हर महीने 12500 रुपए बचाते हैं तो आपके पास कुल मिलाकर 1.5 लाख रुपए होंगे। और, आपको कुछ अतिरिक्त धन भी प्राप्त होगा, जिसे ब्याज कहा जाता है, जो हर साल कुल राशि पर आपको 8% मिलेंगा। जब आपकी बेटी 21 साल के हो जाएँगी तो आपको कुल राशि करीब 64 लाख रुपये मिलेंगी !

और पढ़िए – https://yojanasarkari.net/maharashtra-kishori-shakti-yojana-online-apply/

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !