गर्मियों में 2 महीने बंद रहेंगी सभी स्कूल

छात्रो मे खुशी की बात है , गर्मियों के लिए, अधिकांश स्कूल नए छात्रों और गर्मियों की छुट्टियों की योजना बना रही है। कुछ स्कूलों में 1 महीने की छुट्ट है तो कई और स्कूलों में 2 महीने की छुट्टी का मौका है। किसी भी स्थिति में, आप जिस भी राज्य से हैं, आपके स्कूल को छुट्टी लगी होगी।
आपको छुट्टी से सम्बन्धित सभी जानकारी के लिए इस लेख को जरुर पढना चाहिए जिससे आपको अच्छे से अपने बच्चो के समर वैकेशन की छुट्टी के बारे मे और समय यानि तिथि के बारेमें पता चल सके और आप इसका आनन्द उठा पाए इस लिए इस लेख को आपको अंत तक पड़ना होगा , इस लेख में छुट्टिया के बारेमे पूरी जानकारी दी है , निचे दी गई सभी जानकारी ध्यान से पड़े।

अभी हाल ही मे गर्मीयो मे ज्यादा बढोत्तरी देखने को मिली है, जिससे 12 से 16 अप्रैल, 2023 तक सभी स्कूलों को बंद रखने का राज्य सरकार ने आदेश दिया है,यह तिथि हो जाने के बाद गर्मीयो की छुट्टी के लिए सरकार ने सभी अलग अलग राज्यो के लिए आदेश दिए गए है, जिससे आप अपने राज्य मे होने वाली गर्मी की छुट्टी के बारे मे पता चल सके या जान सके।
जबकिअभी हाल ही मे बिहार बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, जिसके बाद सबसे ज्यादा छात्रो को इंतजार युपी बोर्ड के रिजल्ट को लेकर है, इस महीने के आखिरी सप्ताह में यूपी बिहार बोर्ड का रिजल्ट लगने की आशंका है ,

इस लेख के मदत से हम आपको ये बताने वाले है की 2022 मे गर्मी की छुट्टी कब लगी थी ,और किस तारिख को। पिछले साल स्कूल की बात करे तो , गर्मिओ में यानि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में स्कूलों को बंद करने की घोषित की गई थी , तो हम आपको बता दे की इस साल सरकार किसी भी महीने में छुट्टी का एलान कर सकती है। अनुमान लगाया जाता है की मई जा जून में छुट्टिया का एलान सरकार कर सकती है। इस एलान के लिए सभी बच्चे बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
और पढ़िए – https://yojanasarkari.net/balak-balika-protsahan-yojana/