SBI ने बदल डालें कार्ड से जुड़े नियम, यदि आप भी करते हैं SBI Card का इस्तेमाल तो जरूर देखें!

SBI Credit Card New Rule :

SBI Credit Card New

एसबीआई की तरफ से ग्राहकों के लिए एक नई अपडेट जारी किया गया है। एसबीआई ने अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम में बदलाव किये है। यदि आप भी एसबीआई कार्ड धारक हैं, तो आपके लिए यह खबर काम की है।

और इस कार्ड को डेली बेसिस पर इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपको जान लेना बेहद जरूरी है। इस लेख में जानते हैं आखिर एसबीआई ने अपने क्रेडिट कार्ड को लेकर क्या नए नियम लागू किये है।

SBI Credit Card New

SBI Credit Card New 2023

पहली कि क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग पर कई तरह के ऑफर या छूट मिल जाती हैं. दूसरी वजह यह कि क्रेडिट कार्ड प्रदाता उस रकम को वापस लौटाने का आपको 45 दिन का समय देता है.

 

भारत में कई सरकारी और निजी बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफर देते है. इनमें देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई भी शामिल है. अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड (SBI Card) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है.

SBI Credit Card New Rule :

SBI Credit Card New In Hindi

हालही में शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में क्रेडिट कार्ड पर आप शॉपिंग कर रहे है तो आपको ऑफर्स भी मिल रहे होंगे। भारत में कई प्रकार के निजी और सरकारी बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं इनमें से सबसे बड़ा बैंक है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया।

1 मई से एसबीआई बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदल किया है। एसबीआई कार्ड की वेबसाइट के मुताबिक, अगर आप 5 लाख रुपये माइलस्टोन खर्च पर ऑरम (AURUM) कार्डधारकों को अब आरबीएल लक्स (RBL Luxe) से 5,000 रुपये का कूपन नहीं मिलेगा,

कंपनी ने क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट्स (Rent Payments) पर प्रोसेसिंग फीस में बढ़ोतरी कर दिया है. एसबीआई कार्ड ने यूजर्स को भेजे गए एसएमएस में बताया था कि अब उन्हें 99 रुपये+टैक्स की जगह 199 रुपये+टैक्स देना होगा. यह नियम 17 मार्च, 2023 से प्रभावी हो चुके हैं.

और पढ़िए – किसानों को लोन पर बड़ा फैसला, लोन देने से मना नहीं करेंगे बैंक!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !