सरसो का तेल

आज के दिनों में खाने के तेल की किम्मतों में बढ़ोतरी देखकर भारत सरकार किम्मत काम करने की काफी प्रयाश कर रही है , और दूसरी और किसान सरसो खेती की बहुत ज्यादा लागवड कर रहे है , उसपर भी सरकार रोक लगानेकी प्रयाश कर रही है।
वहीं आज के दिनों में इन तेलों की कीमतों में भी गिरावट आ रही है। वहीं, पाम ऑयल की कीमतों में कोई बदलाव देखनेको नहीं मिला है । आज हम आपको सरसों और पीनट बटर कितने सस्ते है वही आज हम आपकों इस आर्टिकल में बताने वाले ह।

जाने क्यों नहीं सस्ता हो पा रहा है खाने का तेल
कुछ लोगों का कहना है कि देश को तेल शुल्क मुक्त आयात करने से जो लाभ मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है।सूरजमुखी और सोयाबीन के तेल को भारत में प्रीमियम जमा करके खरीदना पड़ रहा है।
इस वजह से राज्य सरकार को बड़ा नुकसान हो रहा है , इस लिए सरसो का तेल सस्ता नहीं हो पा रहा है।
खाने के तेल के किम्मते लगातार बढ़ रहे हैं , दूसरी और किसानों की लागत में लगभग 25 फीसदी का मुनाफा हो रहा है . लागत बढ़ने की वजह से किसानों को दूध के पूरे दाम निकालने में बहुत ज्यादा दिक्क़ते का सामना करना पड़ रहा है !

इस साल सबसे ज्यादा सरसो की लागत होने से खाने का तेल सस्ता नहीं हो पा रहा है , और किसानो को लगभग 25 फीसदी का इजाफा हो चूका है , इस साल ज्यादा लागद होनी की वजह से कैक्सनों को दुघ की पुरे दाम नहीं मिल पा रहे है , इस वजह से किसानो को बहुत जा कठिनाइओं का सामना करना पड़ रहा है।
30 – 70 रुपये तक सस्ता हो सकता है खाने का तेल
सरकार अगर हर महीने अपनी वेबसाइट पर तेल की कीमत पोस्ट करती है, तो इससे तेल की कीमत कम हो जाएगी ऐसा सूत्रों का कहना है ।सरकारी पोर्टल पर सूत्रों के मुताबित बताया जा रहा है की तेल की रेट एमआरपी डालनेसे खाने वाले तेल की कीमत काम हो सकती है।
- सरसों तिलहन – 6,620-6,670 रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली – 6,605-6,665 रुपये प्रति क्विंटल
- गुजरात में मूंगफली तेल मिल डिलिवरी – 15,620 रुपये प्रति क्विंटल

- मूंगफली रिफाइंड तेल 2,465-2,730 रुपये प्रति टिन
- दादरी में सरसो का तेल का रेट – 13,140 रुपये प्रति क्विंटल
- सरसों पक्की घानी- 1,195-2,125 रुपये प्रति टिन
- सरसों कच्ची घानी का रेट – 2,055-2,180 रुपये प्रति टिन
- तिल में तेल मिल डिलिवरी रेट – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल
- दिल्ली सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी – 13,050 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,450 रुपये प्रति क्विंटल
- सीपीओ एक्स-कांडला- 8,450 रुपये प्रति क्विंटल
और पढ़िए – https://yojanasarkari.net/web-stories/post-office-saving-schemes/