सरसों के दामों में गिरावट क्यों? आखिर कब बढ़ेंगे भाव, जानिए क्या कहते है जानकार!

Sarso Prices :

Aaj Ka Sarso Ka Bhav

सरसों उत्पादक किसानों की मुसीबतों से दूर करने हेतु सरकार को आवश्यक कदम उठाना जरुरी है। चालू रबी सीजन (2022-23) के लिए केन्द्र सरकार ने सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाकर 5450 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित कर दिया गया है।

जो पिछले साल के मुताबित भाव 5050 रुपए प्रति क्विंटल से 400 रुपए सिर्फ ज्यादा है। लेकिन देश की अधिकांश प्रमुख थोक मंडियों में इसका भाव घटकर 5000 रुपए प्रति क्विंटल से भी निचे आ गया है। कुछ मंडियों में तो दाम 4500 से 4700 रुपए प्रति क्विंटल रह गया है। इससे ऊंची कीमत पाने की किसानों की आशा अब निराशा में बदल गई है।

सरसों में गिरावट सरकार की नीति का परिणाम

 Sarso Ka Bhav 2023

उद्योग व्यापार क्षेत्र के परिजोकों का कहना है कि सरसों के दाम में पिछले साल के मुकाबले इस बार गिरावट आने का प्रमुख कारण सरकार की नीतियों का असर है। जैसे की घरेलू बाजार में तिलहन तेल का भाव ऊंचा और तेज होता जा रहा है।

 

तब सरकार खाद्य तेलों पर आयात शुल्क में भारी कटौती कर देती है और कीमत नीचे रहने पर सीमा शुल्क में बढ़ोतरी करती है। लेकिन इस बार उल्टा हो रहा है। सरसों और इसके तेल का दामों में भरी गिरावट आई है।

सरकार से खाद्य तेलों पर आयात शुल्क बढ़ाने की मांग

Sarso Ka Bhav Last Updated

उत्पादक एवं उद्योग-व्यापार संगठनों द्वारा सरकार से खाद्य तेलों पर आयात शुल्क बढ़ाने की मांग की जा रही है। और खासकर आरबीडी पामोलीन के आयात पर भारी-भरकम सीमा शुल्क लगाने या आयात को रोकने का ठोस आग्रह भी किया जा रहा है।

लेकिन इस पर ध्यान देने के बजाए सरकार ने क्रूड सोयाबीन तेल एवं सूरजमुखी तेल के आयात पर बचे-खुचे सीमा शुल्क को भी समाप्त कर दिया है। हालांकि सरकार ने अपनी एजेंसी नैफेड को किसानों से कम मूल्य पर विशाल मात्र में सरसों की खरीद करने का आदेश दिया है।

मगर यह एजेंसी धीमी मात्रा में इसकी खरीद कर रही है। इससे बाजार भाव पर बहुत ज्यादा असर पड़ रहा है और उसमें नरमी का माहौल बना हुआ है।

एक अग्रणी संगठन सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सी) सरकार को पहले ही बता दिया है कि यदि सरसों के दाम में बढ़ोत्तरी नहीं हुई तो आगामी रबी सीजन में इस महत्पूर्ण तिलहन फसल की खेती के प्रति किसानों का उत्साह खत्म हो सकता है।

और पढ़िए – गोबर बेचने से हो रही अतिरिक्त कमाई ग्रामीणजन खुश, पशुपालन को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ा!

Leave a Comment

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !