Sahara Refund Portal :
सहारा समूह के निवेशकों के फंसे हुए पैसे को लौटाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 18 जुलाई को सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ‘सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल’ की शुरुआत करने का आदेश जारी किया है।
इस पोर्टल पर जमा रकम को वापस पाने के लिए 7 लाख निवेशकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, अबतक कुल 150 करोड़ रुपये की राशि के दावे प्राप्त हुए हैं। अगर आपका भी पैसा फंसा हुआ है और रजिस्ट्रशन करने जा रहे हैं तो कुछ जरुरति बातों को जान लेना चाहियें।
पैन कार्ड की पड़ेगी जरूरत :
यदि दावा राशि 50,000 रुपये और उससे अधिक है तो सहारा सोसादटी के जमाकर्ता को अनिवार्य रूप से पैन कार्ड देना होगा। यह जानकारी आपको सहारा रिफंड पोर्टल वेबसाइट पर मिल जाएँगी।
इसके साथ ही जमाकर्ता के पास मेंबरशिप नंबर होना जरूरी है। इसके साथ ही अकाउंट नंबर और आधार का मोबाइल से लिंक रहना भी अनिवार्य है। इसके अलावा डिपॉजिट सर्टिफिकेट और पासबुक जैसे जरूरी डॉक्युमेंट होने पर ही आप आवेदन कर सकते है।
रजिस्टर्ड मोबाइल पर आएगा मैसेज:
अगर आपके दावे की रकम 50 हजार रुपये या उससे अधिक है तो पैन जरूरी है। सफलतापूर्वक दावा करने के बाद पोर्टल पर एक पावती संख्या प्रदर्शित की जाएगी और पुष्टि के लिए जमाकर्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजा जाएगा।
सहारा सोसाइटी दावे को सफलतापूर्वक दाखिल करने के 30 दिनों के भीतर अप्रूव करेगा। एक बार जब आपका दावा सहारा सोसायटी द्वारा सत्यापित हो जाता है,
तो अगले 15 दिनों के भीतर आपके दावे की रकम बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। इस संबंध में जमाकर्ता को एसएमएस/ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
और पड़े – सरकार का बड़ा ऐलान – इन लोगों के खाते में आएंगे सीधे ₹16000, यहां से करे आवेदन!