फ्री राशन लेने वालों को झटका! मोदी सरकार ने सस्‍ते गेहूं-चावल की ब‍िक्री पर लगाई रोक!

Ration Card :

अगर आप भी केंद्र और राज्‍य सरकार की तरफ से चलाई जा रही मुफ्त राशन योजना का लाभ ले रहे हैं तो यह खबर आपके ल‍िए है. केंद्र सरकार की तरफ से राशन को लेकर आये नए अपडेट के बारे में आपको पता होना चाह‍िए.

जी हां, नए अपडेट के तहत केंद्र सरकार ने ओपन मार्केट सेल स्‍कीम (OMSS) के तहत सेंट्रल पूल से राज्य सरकारों को चावल और गेहूं की बिक्री रोक दी है. इस कदम से गरीबों को मुफ्त अनाज देने वाले कर्नाटक समेत कुछ राज्यों पर असर पड़ेगा.

हालांकि केंद्र की तरफ से इस फैसले के बारे में कर्नाटक सरकार को पहले ही बता दिया गया था. कर्नाटक ने जुलाई महीने के लिए बिना ई-नीलामी के ओएमएसएस (OMSS) के तहत अपनी योजना के लिए 3,400 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल की दर से 13,819 टन चावल मांगा था.

 

भारतीय खाद्य निगम (FCI) की तरफ से जारी आदेश के तहत, ‘राज्य सरकारों के लिए ओएमएसएस (घरेलू) के तहत गेहूं और चावल की बिक्री बंद कर दी गई है.’

ऐसे राज्‍यों को म‍िलता रहेगा सस्‍ता अनाज

ओएमएसएस (OMSS) के तहत राज्यों, पहाड़ी राज्यों और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित राज्यों के लिए 3,400 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल के ह‍िसाब से बिक्री जारी रहेगी. एफसीआई (FCI) बाजार की कीमतों को कम करने के लिए जरूरत के अनुसार केंद्रीय पूल स्टॉक से ओएमएसएस (OMSS) के तहत निजी कारोबारियों को चावल दे सकती है.

12 जून को केंद्र ने 31 मार्च, 2024 तक गेहूं पर स्टॉक सीमा लगाते हुए खुले बाजार की कीमत को कम करने के लिए ओएमएसएस के तहत चावल-गेहूं को जारी करने की घोषणा की थी.

आपको बता दें सरकार ने ई-नीलामी के जरिये आटा मिलों, निजी व्यापारियों और गेहूं उत्पादों के निर्माताओं के ल‍िए केंद्रीय पूल से ओएमएसएस के तहत 15 लाख टन गेहूं की बिक्री करने का आदेश दिया है।

हालांकि, ओएमएसएस के तहत बिक्री के लिए इन व्यापारियों के लिए चावल की मात्रा तय नहीं की गई थी. केंद्र सरकार 26 जनवरी को 2023 के लिए ओएमएसएस नीति लेकर आई थी. इसके तहत राज्यों को ई-नीलामी में चावल और गेहूं दोनों खरीदने की अनुमति दी गई थी.

और पढ़िए – अब केवल रजिस्ट्री होने से संपत्ति के मालिक नहीं बनते हैं, अब जरुरी होगा ये काम कराना!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !