राशन धारकों के लिए ख़ुशख़बरी

आज हम बताने जा रहे राशन कार्ड के नए रूल के बारेमे , अगर राशन डीलर आपको कम राशन देता है तो अब से ये कम राशन या चोरी नहीं चलेंगी , क्यूंकि भारत सरकार ने चोरी को लेकर या कम राशन देने पर नए आदेश जारी किये है !
हम आपको राशन कार्ड के रूल के बारेमे बताएँगे ,क्यूंकि राशन कार्ड धारक बिना चिंता से अपने राशन कार्ड से राशन का लाभ उठा सके , इसलिए आपको पूरा आर्टिकल अंत तक पड़ना होंगा !
अब राशन डीलर नहीं कर पाएंगे मनमानी ,सरकार का आदेश है की FPOS Device तराजू से जोड़ा जाये
हम इस आर्टिकल राशन कार्ड धारको को केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गए दिशा – निर्देशों के बारेमे इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देंगे

अब मिलेगा सबको बराबर राशन जानिए कैसे
- कई बार राशन देते समय राशन डीलर तराजू के निचे चुंबक लगा दिया करता था , अब ये सब नहीं चलेंगा
- इस से राशन डीलर का मुनाफा होता था और ओ ब्लैक में बेचता था ,और राशन धारकों को कम आनाज मिलता था
- इसलिए भारत सरकार ने पुराणी वेवस्था को चुनौती देते हुवे नया नियम यानि FPOS Device को लागु कर दिया है
जानिए क्या है नए नियम
- सरकार के इस बड़े फैसले के बाद ज्यादा अनाज बिकनेवाली दुखानो को ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल यानि EPOS Device जोड़ दिया गया है !
- यानि अब राशन में कोई काम ज्यादा अनाज देने की गुंजाइश नहीं है !
- और यही मशीन ऑनलाइन और ऑफ लाइन में काम करती है यानि इंटरनेट भी न हो तो भी यह मशीन काम करती है

जाने कैसे करे राशन कार्ड अपडेट
- सबसे पहले आपको अपने राज्य के खाद्य के ऑफिसियल वेब साइट पर जाना होंगा
- इसके बाद अपनी नै लॉगिन id बनाये , अगर आपकी id पहले सही है तो उससे ही लॉगिन करे
- होम पेज खुल जाएंगा उसके बाद मेंबर जोड़नेका option दिखाई देंगा उसपर क्लिक करे
- फिर एक नया फॉर्म खुल जायेंगा
- इस फॉर्म पे अपने परिवार के सदस्य की जानकारी अच्छे से भरे
- जरुरी डॉक्यूमेंट और सॉफ्ट कॉपी भी उपलोड करनी होंगी
- सब होने के बाद registration फॉर्म दिया जायेंगा
- सब हो जाने के बाद आपको आपका राशन कार्ड डाक के माध्यम से पहुंचा दिया जायेंगा !
आशा करता हु की इस आर्टिकल को पढ़कर आपको राशन कार्ड के बारेमे बहुत सी जानकारी प्राप्त हुई होंगी
ऐसे ही और जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे – https://yojanasarkari.net/ration-card-free-anaj-yojana/