77 हजार से ज्यादा राशन कार्ड हुए रद्द, आप भी 30 जून तक कर लें ये काम वरना नहीं मिलेगा ‘फ्री राशन’!

Ration Card Update :

Ration Card Verification

30 जून तक करीब एक लाख कार्डों की जांच करने वाले है। राशन कार्ड पर प्रति व्यक्ति के हिसाब से प्रति महीने पांच किलो अनाज मुफ्त दिया जा रहा है। इसमें चावल और गेहूं दिया जाता है। अगर आपका राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आपको अनाज नहीं दिया जाएगा।

राशन कार्डधारी उपभोक्ताओं का आधार जांच नेकी प्रक्रिया 30 जून तक पूरा कर लिया जाएँगी। इस अवधि में आधार सीडिंग नहीं कराने पर अनाज मिलना बंद हो जाएगा। जिनका आधार लिंक नहीं होगा, वैसे उपभोक्ताओं को फर्जी मान लिया जाएगा।

आपूर्ति विभाग आधार सीडिंग के कार्य में जोर-शोर से जुटी है। इसका उद्देश्य है कि सही उपभोक्ताओं को सरकारी अनाज मिले। फर्जी लोगों को बाहर किया जाए। इसलिए सभी लोगों को अपना राशन कार्ड से आधार नंबर से लिंक करना जरुरी है।

 

77 हजार कार्ड रद्द

Bihar Ration Card Verification

अब तक 77 हजार राशन कार्ड रद्द कर दिए गए है। राशन कार्डधारी सभी उपभोक्ताओं को आधार सीडिंग कराना है। उनका आधार नंबर राशन कार्ड से जुड़ जाएगा। कई विभाग ने इसे अनिवार्य कर दिया है।

करीब दो महीने से यह काम चल रहा है। डीलर से लेकर एमओ तक उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी दे रहे हैं। पटना जिले में करीब साढ़े नौ लाख में से छह लाख 58 हजार उपभोक्ताओं का वेरीफिकेशन कर लिया गया है।

प्रतिदिन करीब डेढ़ हजार तक की राशन कार्ड की जाँच की जा रही है। अब करीब 20 दिन शेष हैं। 30 जून तक करीब एक लाख कार्डों जाँच करना शेष है। राशन कार्ड पर प्रति व्यक्ति के हिसाब से प्रति महीने पांच किलो अनाज मुफ्त दिया जा रहा है। इसमें चावल और गेहूं दिया जाता है।

99 हजार 367 आवेदन सत्यापन के लिए बाकी

जिले में सत्यापन के दौरान 77 हजार 431 राशन कार्ड को रद्द कर दिया गया है। आधार सीडिंग के दौरान इतनी बड़ी संख्या में राशन कार्ड का रद्द होना कई सवाल खड़े करता है।

अब देखना है कि ऐसे राशनकार्डधारियों पर कोई कार्रवाई होती है या फिर केवल उन्हें अनाज से वंचित कर दिया जाएगा। हालांकि पंचायतों में विशेष शिविर नहीं लगाए जाने के कारण कई उपभोक्ता इस जानकारी से वंचित हैं। फिलहाल 99 हजार 367 आवेदन सत्यापन के लिए बाकी है।

और पढ़िए – राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, 1 जून से चावल की जगह मिलेंगी यह चीज, जाने पूरी जानकारी!


सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !