राशन कार्ड धारकों को हर महीने मिलेगी 5 किलो दाल, आप भी उठाएं लाभ!

Free Ration Yojana :

केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री, पीयूष गोयल ने “भारत दाल” ब्रांड के तहत सब्सिडी वाली चना दाल की राशन में बिक्री शुरू की है। यह कदम उपभोक्ताओं के लिए सस्ती दाल की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया है।

दरअसल, सरकार राशन में चना दाल उपलब्ध करवाने की तैयारी कर रही है. अब झारखंड के करीब 58 लाख परिवार को सरकार की तरफ से मुफ्त में चने की दाल दी गई है. राशन योजना के तहत गुलाबी, पीला और हरा कार्ड को भी शामिल किया गया है.

इस योजना को लागू करने के लिए खाद्य-आपूर्ति विभाग की तरफ से प्रस्ताव तैयार किया जा चूका है. जिसमें हर राशन कार्डधारकों को एक से पांच किलो तक चना दाल उपलब्ध कराई जाएगी.

 

चना दाल: सब्सिडी वाले स्टोरों में उपलब्ध

आपको बता देकि चना दाल की बिक्री नेफेड (राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ) के खुदरा बिक्री केंद्रों के माध्यम से की जा रही है। इसके अलावा, यह सब्सिडी वाली चना दाल एनसीसीएफ, केंद्रीय भंडार, और मदर डेयरी के सफल के खुदरा स्टोरों पर भी उपलब्ध होगी।

“भारत दाल” के तहत कीमतें

गोयल ने ‘भारत दाल’ ब्रांड के तहत सब्सिडी वाली चना दाल की बिक्री एक किलोग्राम के पैक के लिए 60 रुपये प्रति किलोग्राम और 60 किलोग्राम के पैक के लिए 55 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से शुरू की है।

“भारत दाल” – लोगों के लिए अधिक सस्ती दाल की उपलब्धता

यह पहल ‘भारत दाल’ के अंतर्गत सरकार के चना स्टॉक को चना दाल में परिवर्तित करने और उसे उपभोक्ताओं को सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराने की दिशा में उठाया गया जरुरी कदम है।

इसेभी पढ़िए – सरकार ने किसानों को दी खुशखबरी, अब हर महीना मिलेंगे इतने हजार रुपये! 

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !