किन-किन रेलवे स्‍टेशनों पर मिलेगी 20 रुपये में खाने की थाली, क्‍या-क्‍या होगा खाने में, जाने पूरी जानकारी!

Indian Railway Food Service Update :

ट्रेन के जनरल बोगी में यात्रा करने वाले यात्रियों को भोजन को लेकर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे यात्रियों के लिए अब किफायत कीमत में खाना देने की सुविधा सरकार की और से दी जा रही है।

इसमें काफी कम कीमत में खाना लोगों को उपलब्ध कराया जा सकता है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर जंक्शन से इस सेवा की शुरुवात की जा रही है। ऐसे में इस योजना का रेल सफर यात्रियों को पता रहना बहुत जरुरी है।

20 रुपए में मिल जायेगा पूरा खाना

ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से यह व्यवस्था शुरू की गई है जिसकी मदद से यात्रियों को किफायती भोजन का लाभ दिया जा रहा है।

 

20 रुपए में यात्रियों को 7 पूड़ी, आलू की सब्जी और अचार दिया जाएगा। आपको बता देकि आगे इस सेवा को जयपुर जंक्शन के अलावा बाकी और स्टेशन पर भी लागु कर दिया जाएगा।

आपको बता देकि डीआरएम नरेंद्र के अनुसार यात्री को 20 रुपए में 7 पूरी (175 ग्राम), सूखी आलू की सब्जी (150 ग्राम) और आचार (12 ग्राम) कागज के डिब्बे में दिया जाएगा।

इसके साथ ही 50 रुपए में राजमा या छोटे चावल, खीचड़ी, कुल्चे छोले, छोले-भटुरे, पावभाजी या मसाला डोसा में चुन सकते हैं और साथ ही 200 मिलीमीटर पैकेज्ड के सीलबंद ग्लास भी दिया जाएगा। सीलबंद ग्लास की कीमत 3 रुपए होगी।

यहां भी मिलेगी सस्‍ती थाली

साउथ सेंट्रल जोन में बिलासपुर, रायपुर और गोदियां में यात्री 20 रुपये में भोजन की थाली और 3 रुपये में पानी की बोतल इकॉनमी मील स्‍टॉल से ले सकते हैं. इसी तरह साउथ जोन के नौ स्‍टेशनों पर यह सेवा शुरू कर दी गई है।

वेस्‍ट जोन के सतना, पिपरिया, नागपुर, पुणे, खंडवा राजकोट और सुरेंद्रनगर रेलवे स्‍टेशनों सहित 15 स्‍टेशनों पर सस्‍ती थाली मिल रही है. तो आप इस योजना का लाभ ले है।

रेलवे के इकॉनमी मील में क्या-क्या मिलेगा?

मील टाइप 1 में 20 रुपये में पूड़ी, सब्जी और अचार रहेगा. मील टाइप 2 में स्नैक्स मील (350 ग्राम) मिलेगी, जिसकी कीमत 50 रुपये होगी. 50 रुपये के सेनैक्स मील में राजमा-चावल, खीचड़ी, कुल्छे-छोले, छोले-भटूरे, पावभाजी या मसाला डोसा कुछ भी ले सकते हैं.

इसके अलावा यात्रियों के लिए 200 मिलीमीटर पैकेज्ड के सीलबंद ग्लास उपलब्ध रहेंगे, जिनकी कीमत 3 रुपये रखी गई है. रेलवे की इस सेवा का जनरल कोच में यात्रा करने वालों को बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा. सस्‍ते खाने के स्‍टॉल उस जगह पर लगेंगे जहां जनरल कोच का ठहराव होता है.

इसेभी पढ़िए – गांव में बहुत सस्ते में शुरू हो जाएंगे ये बिजनेस, खाली पड़ी जगह का करें इस्तेमाल, होगी पैसों की बरसात!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !