PM Fasal Bima Yojana : पीएम फसल बीमा योजना में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, ऐसे उठाएं लाभ!

PM Fasal Bima Yojana :

खरीफ फसलों की खेती (Cultivation of Kharif crops) कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है। कई राज्यों की मांग को देखते हुए किसानों के लिए सुरक्षा कवच बनी पीएम फसल बीमा योजना (PM fasal beema yojana) की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है।

इसके लिए अलग-अलग राज्यों अलग-अलग तय की गई है। ऐसे आपको यह पता होना चाहिए कि आपके राज्य में पीएम फसल बीमा की अंतिम तिथि क्या है ताकि आप योजना का लाभ ले सकें और परिस्थितियों में इस योजना का लाभ उठाकर फसलों में नुकसान की भरपाई कर सकें।

इसी तरह अन्य राज्यों से भी फसल बीमा की अंतिम तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया गया जिसे केंद्र सरकार ने मान लिया। सरकार के इस फैसले से देश के सभी किसानो को इस योजना का लाभ मिल सके।

 

यूपी व राजस्थान में किसान 10 तक करा सकेंगे फसल बीमा (PM fasal beema last date in up)

यूपी व राजस्थान में किसान 10 अगस्त तक अपनी फसलों का बीमा करवा सकेंगे। यूपी में फसलों बुवाई कार्य में लगे किसानों को बहुत कम समय मिल पाया था जिससे यहां के अधिकांश किसानों ने अपनी खरीफ फसलों का बीमा नहीं कराया था।

इसी तरह राजस्थान में बीमा की तारीख बढ़ जाने से अब गैर लोन किसान 5 अगस्त तक तथा लोन किसान 10 अगस्त तक अपनी फसलों का बीमा के लिए आवेदन कर सकते है।

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश व मणिपुर के लिए 16 अगस्त होगी फसल बीमा की अंतिम तिथि- (PM fasal beema last date in Chhattisgarh, Madhya Pradesh and Manipur)

आपको बता देकि छतीसगढ़, मध्यप्रदेश व मणिपुर के किसानों के लिए पीएम फसल बीमा योजना के तहत अपनी खरीफ की फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त कर दी गई है।

इससे इन राज्यों सभी किसानो को फसल बीमा योजना में आवेदन करने का मौका मिल सकेगा। बता दें कि पहले यहां फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी जिसे बढ़ाकर 16 अगस्त कर दिया गया है।

महाराष्ट्र में एक रुपए में होगा फसलों का बीमा

महाराष्ट्र में किसानों की फसलों का बीमा एक रुपए में किया जा रहा है। यहां के किसान हर फसल का बीमा एक रुपया देकर करवा सकते हैं। महाराष्ट्र में फसल बीमा के लिए अंतिम तिथि 3 अगस्त 2023 है।

किसान इस तिथि तक अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं। बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने राज्य विधानमंडल के सामने प्रस्तुत पहले बजट में राज्य के किसानों को एक रुपए में बीमा कराने की घोषणा की थी।

जाने पीएम फसल बीमा योजना में किन फसलों बीमा करा सकते हैं किसान
  • मूंगफली के लिए कुल बीमित राशि 108333 रुपए है जिस पर 2167 रुपए प्रति हैक्टेयर के हिसाब से प्रीमियम देना होगा।
  • ग्वार के लिए कुल बीमित राशि 55270 रुपए है जिस पर 1105 रुपए प्रति हैक्टेयर से प्रीमियम भरना होगा।
  • बाजरा की कुल बीमित राशि 44317 है जिस पर प्रीमियम राशि 886 रुपए प्रति हैक्टेयर रखी गई है।
  • तिल के लिए कुल बीमित राशि 34181 है जिस पर 684 रुपए प्रति हैक्टेयर की दर से प्रीमियम निर्धारित किया गया है।
  • ज्वार के लिए कुल बीमित राशि 27080 है जिस पर प्रीमियम राशि 542 रुपए रखी गई है।
पीएम फसल बीमा योजना में क्या है प्रीमियम की दर (Rate of premium in PM Fasal Bima Yojana)

पीएम फसल बीमा योजना में खरीफ सीजन के लिए प्रीमियम की दर 2 प्रतिशत है। वहीं रबी फसलों के लिए बीमा की दर 1.5 रखी गई है। इसके अलावा वाणिज्यिक व बागवानी फसलों का बीमा भी दिया जाता है।

लेकिन इसके लिए प्रीमियम दर इससे कुछ ज्यादा है जो 5 प्रतिशत रखी गई है। इस तरह किसान अपनी खरीफ, रबी व बागवानी फसलों का बीमा इसके तहत कम प्रीमियम पर करा सकते हैं।

कैसे करें फसल बीमा में आवेदन (How to apply for crop insurance)

फसल बीमा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिसमें आधार कार्ड, जमाबंदी की कॉपी, बैंक खाता विवरण हेतु बैंक पासबुक की कॉपी, फसल बुवाई का प्रमाण-पत्र, काश्तकार प्रमाण-पत्र (केवल टेनेंट किसानों के लिए) ये दस्तावेज लगेंगे।

(Benefits of PM Fasal Bima Yojana)

किसानों को बुवाई के 14 दिन के अंदर फसल बीमा कराना अनिवार्य है। प्राकृतिक आपदा से यदि फसल नष्ट हो जाती है तो किसानों को फसल बीमा का लाभ दिया जाता है।

फसल नुकसान की सूचना 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी और कृषि विभाग को दें। इसके बाद बीमा कंपनी द्वारा नियुक्त अधिकारी व कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा आपकी फसल में हुए नुकसान का सर्वे किया जाएगा। और आपको फसल बिमा दिया जाएगा।

इसेभी पढ़िए – योगी सरकार का बडा ऐलान यूपी के सभी परिवार को मिलेंगे 5 लाख रुपये!

Leave a Comment

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !