Post office Recurring Deposit Scheme :

अगर आप अपने या अपने बच्चे के लिए हर महीने छोटी-छोटी बचत कहीं निवेश करने का सोच रहे हैं, तो ये लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.केंद्र सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से कई सारी बैंकिंग स्कीम चलाकर आम लोगों तक इसका लाभ पहुंचा रही है.
आपके लिए पोस्ट ऑफिस की ऐसी ही एक शानदार स्कीम है जिसका नाम है पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम, जिसमें छोटी-छोटी राशि जमा करने पर 5 साल बाद जमाकर्ता को एक बड़ी राशि मिलती है.
Post Office RD calculation

इस स्कीम में आप कम से कम 100 रूपये प्रतिमाह जमा करके 5 साल बाद अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. आपको उदहारण के तौर पर बताये तो पोस्ट ऑफिस में हर महीने ₹2000 जमा करने पर 5 साल में ₹1,39,393 खाताधारक को वापस मिलते हैं.
इस आर्टिकल में हम आपको हम आपको पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे, इसके लिए इस आर्टिकल को आपको अंत तक पड़ना होंगे
Post Office Savings Account

आपको बता दे की पोस्ट ऑफिस की तरफ से एक इस बार बेहतरीन मासिक बचत स्कीम पोस्ट ऑफिस RD स्कीम है. इस स्कीम के अंतर्गत खाताधारक मात्र 100 रुपए नेववश करके अपना खता खोल सकते है, इस स्कीम में आप जीतन ज्यादा पैसा निवेश करेंगे, उतना आपको ज्यादा रिटर्न मिलेगा।
इस स्कीम पर (अप्रैल 2023 में) सरकार 5.8% सालाना ब्याज दर दे रही है. इस स्कीम में ब्याज दरें समय-समय पर बदलती रहती है. जमा पैसों पर तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से 5 साल तक ब्याज जुड़ती रहती है. पांच साल बाद मैच्योरिटी होने पर खाताधारक उसे और पांच साल के लिए बढ़ा सकते हैं.
जाने पोस्ट ऑफिस RD स्कीम की महत्वपूर्ण बातें :

- यह स्कीम पोस्ट ऑफिस के द्वारा आयोजित की जाती है।
- अगर आप यह स्कीम में निवेश करना चाहते है तो आप देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना खाता खुलवा सकते है।
- आप इस स्कीम में कम से कम 100 रुपये प्रतिमाह भी निवेश कर सकते है, आप चाहे तो इसमें 10 गुना भी जमा कर सकते है।
- आगे सरकार इस स्कीम पर या आपके जमा राशि पर 5.8% सालाना ब्याज दे सकती है। यह ब्याज समय समय पर बदलता रहता है।
- इस स्कीम आपके जमा किए गए पैसों पर तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से पूरे 5 साल तक ब्याज जुड़ती रहती है.
- अगर आप इस स्कीम के पैसे पांच साल पहले निकल ते है तो, आपको उसपर सामान्य बचत खाते पर मिलने वाला ब्याज (4% वार्षिक) दिया जाएगा.
पोस्ट ऑफिस में ₹2000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा?
पोस्ट ऑफिस RD स्कीम में अगर आप ₹2000 महीने जमा करते है तो वर्तमान ब्याज दर के हिसाब से 5 साल में आपको कुल ₹1,39,393 वापस खाताधारक को मिलेगा.
- हर महीने जमा की जाने वाली राशि – 2000 रूपये
- एक साल में कुल जमा राशि – 24000 रूपये
- पांच साल बाद कुल जमा राशि – 1,20,000 रूपये
- पोस्ट ऑफिस RD स्कीम की ब्याज दर – 5.8%
- 5 साल में मैच्योरिटी होने पर खाताधारक को मिलेगा – 1,39,393 रूपये
और पढ़िए – इस सरकारी बैंक ने ब्याज दरों में किया इजाफा, 555 दिनों की एफडी पर मिल रहा तगड़ा मुनाफा