Kisan 14th Installment :

लगभग सभी क्षेत्रों में सरकार कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं के तहत लोगों तक मदद पहुंचाई जाती है। राशन, आवास, रोजगार, बीमा, पेंशन जैसी योजनाओं के अलावा आर्थिक मदद करने जैसी भी योजनाएं चलाई जाती है।
ऐसी ही एक योजना है पीएम किसान सम्मान निधि योजना है, जिसके तहत किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये का लाभ दिया जाता हैं। अब तक किसानों को सरकार की तरफ से 13 किस्त के पैसे दिए जा चुके हैं और अब बारी 14वीं किस्त की है।
लेकिन आप शायद ये नहीं जानते होंगे कि कुछ गलतियां ऐसी हैं जिन्हें अगर आप करते हैं, तो आपकी किस्त अटक सकती है। तो चलिए जानते हैं कि किसानों को कौन सी गलतियों के वजह से क़िस्त नहीं मिलती है।
नंबर 1
आप अगर पीएम किसान योजना से जुड़े हैं, तो आपके लिए ई-केवाईसी करवाना बेहद जरूरी है। अगर आप ये नहीं करवाते हैं, तो आप किस्त का लाभ उठा नहीं सकेंगे। आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर या फिर किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
नंबर 2
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े लाभार्थियों को भू-सत्यापन करवाना अनिवार्य है। ऐसे में आप अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। वहीं, अगर किसी कारण आप ये नहीं करवाते हैं, तो आपकी किस्त अटक सकती है।
नंबर 3
अगर आप चाहते हैं कि आपकी किस्त के पैसे अटकना नहीं चाहिए, तो इसके लिए आपको आधार लिंकिंग करवाना होगा। ये सभी लाभार्थियों के लिए अनिवार्य है कि अपने बैंक खाते से आधार कार्ड को लिंक करवाएं।
नंबर 4
आपको एक और गलती का ध्यान देना है और वो ये कि आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म में कोई गलती न हो। जैसे- जेंडर की गलती, नाम की गलती, आधार नंबर गलत या पता आदि गलत होता है। तो आप किस्त का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
इसेभी पढ़िए – सोलर कृषि पंप पर मिलेगी 95% सब्सिडी, तुरंत करें ऑनलाइन आवेदन|