Pashu Kisan Credit Card : क्या आपके पास गाय या भैंस है? तो आप उनपर पा सकते है 1.6 लाख रुपये, जाने पूरी प्रोसेस!

Pashu Kisan Credit Card :

pashu kisan credit card

आपको बता दे की सरकार ने 2023 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। मछली, मुर्गी पालन, भेड़, बकरी, गाय और भैंस पालने के लिए किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन दिया जा रहा है।

यह किसान क्रेडिट कार्ड योजना केंद्र सरकार द्वारा और राज्य सरकार के सहयोग से किसानों के लिए शुरू की गई है। यह योजना किसानो के लिए शुरू की गई है। इस कार्ड पर आपको कम दर पर ब्याज मिलता है। इस योजना का लाभ ओ भी किसान ले सकते है जिनके पास जमीन है और वो पशु सेड बनाना चाहते है।

Pashu Kisan Credit Card 2023

pashu kisan credit card ka labh kaise le
  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1.60 लाख रुपये तक के लोन पर आपसे कोई ब्याज नहीं लिया जाता है।
  • आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर 7% लोन दिया जाता है।
  • केंद्र सरकार ३% की सब्सिडी देती है, जबकि राज्य सरकार 4% की रियायत देती है।
  • योजना के तहत लिया गया लोन ब्याज माफ़ होता है।

5 साल के अंदर लौटाना होता है यह लोन

 

आपको बता दे की लोन पर किसानो को 7 प्रतिशत ब्याज दर पर भुगतान करना होता है। यदि आप सई समय पर लोन चुकाते है तो आपको सरकार के तरफ से ब्याज दर पर 3 प्रतिशत की छूट देती है। । इस हिसाब से किसान को इस लोन का वापस भुगतान सिर्फ 4 प्रतिशत के ब्याज दर पर करना होता है. किसानों को यह लोन 5 साल के अंदर भरना होता है।

इन पशु को खरीदने के लिए मिलता है इतना लोन

pashu kisan credit card

गाय खरीदने पर 40,783 रुपये, भैंस खरीदने पर 60,249 रुपये, सूअर खरीदने पर 16,237 रुपये, भेड़ / बकरी खरीदने पर 4,063 रुपये और मुर्गी खरीदने के लिए 720 प्रति यूनिट का लोन मिल जाता है।

इस योजना के तहत पशुपालकों के लिए – ₹60,249/-। ₹40,783/- गाय के लिए। भेड़ और बकरियों के लिए – ₹ 4,063/-। सूअरों के लिए ₹16327/- पोल्ट्री के लिए- ₹720/- लोन ले सकते हैं। लाभार्थी एक वर्ष के निश्चित समय अंतराल पर भुगतान की जाने वाली ब्याज की राशि को फिट करने के बाद अगले लोन के लिए पात्र होगा।

योजना 2023 दस्तावेज

pashu kisan credit card loan
  • महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • पशु के पास स्वास्थ्य प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • जिन पशुओं का बीमा होगा उन्हें यह ऋण मिलेगा।
  • लोन लेते समय सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर

के लिए आवेदन कैसे करें?

  • अगर आप पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहतें है वह अपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन कर सकतें है।
  • योजना से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेजों को बैंक में देने है।
  • इसके बाद आपको बैंक से योजना से संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने जरूरी दस्तावेजो की फोटोकॉपी को फॉर्म के साथ अटैच करके बैंक अधिकारी के पास जमा करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म के सत्यापन के बाद लगभग एक महीने के अंदर आपको पशु क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो जायेगा।
  • अब आप इस पशु क्रेडिट कार्ड पर लोन ले सकते है।

और पढ़िए – महिलाओं को स्वरोजगार के लिए मिलेगा 3 लाख रुपए का तक का लोन,

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !