NISHULK BIJLI YOJAN :
आज के दौर में बिजली कितनी महँगी हो गई है, और खरचे भी बहुत बढ़ गये है। इस लिए सरकार ने निःशुल्क बिजली योजना का आयोजन किया गया है।
आइये हम आपको आजके इस आर्टिकल के माध्यम से इस निःशुल्क बिजली योजना के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। आइये जानते है।
निःशुल्क बिजली योजना
आपको पता ही है की भारत देश यह कृषि प्रधान देश है। किसानो को मद्त प्रधान करने के लिए सरकार ने निःशुल्क बिजली योजना की सुरवात की है।
देश में किसानों को महँगाई से राहत मिले और फसल उत्पादन की लागत को कम करने के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास जारी किये जा रहे है।
सरकार की और से राज्य में किसानों के साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत देने के लिए निःशुल्क बिजली योजना की शुरूवात की गई है। इस योजना के अनुसार देश भर के घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रति महीने और किसानों को प्रति माह 2000 यूनिट निःशुल्क बिजली प्रधान की जा रही है।
इस योजना के बारे में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सींग भाटी बताया की अब तक 95 लाख लोगो और 15 लाख कृषि उपभोक्ताओ इस योजना का लाभ मिल दिया जा रहा है।
क्या है निःशुल्क बिजली योजना
केंद्र सरकार राज्य के सभी उपभोक्ताओं को निःशुल्क बिजली योजना का लाभ दे रही है। इस योजना के तहत 100 यूनिट तक की बिजली उपभोक्ताओं को निःशुल्क बिजली दी जा रही है।
200 यूनिट से अधिक बिजली का उपभोग करने वालों को भी 100 यूनिट बिजली निःशुल्क दी जाएगी। इस के लिए आपको कुछ आवश्यक कार्य करने होते है, आइये जानते आगे के आर्टिकल में।
मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना घरेलू व कृषि का लाभ उपभोक्ताओं को बिलिंग माह के तहत जून से देना प्रारम्भ कर दिया जाएंगा। इस प्रतिवर्ष से लगभग 24 हजार करोड़ रुपए के वित्तीय भार को राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
योजना के तहत जल्द करवायें अपना पंजीयन
आपको यह जानकारी बताते हुये बहुत खुसी हो रही है, की ऊर्जा मंत्री ने उफोक्ताओं से अपील की है और जिन लोगोने इस योजना की पंजीकर नहीं की है।
आपको यह जानकारी बताते हुये बहुत खुसी हो रही है, की ऊर्जा मंत्री ने उफोक्ताओं से अपील की है और जिन लोगो ने इस योजना का पंजीकर नहीं की है।
वह आज की अपना पंजीकर अपने जनाधार के नंबर द्व्रारा इस निःशुल्क बिजली योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवा ले।
इस निःशुल्क बिजली योजना का लाभ मिलना सुरु हो सके, इस लिए पतये गये जानकारी के तहत आप अपना पंजीकरण जल से जल्द कर ले। जिससे आपको इस योजना ला पूरा लाभ मिल सहके।
एक से अधिक कनेक्शन के लिए भी मिलेगा योजना का लाभ
आपके हर में एक से अधिक कनेक्शन है और उपभोक्ताओं अपने एक कनेक्शन का पंजीकरण करवा है। वह अब दूसरे कनेक्शन को इस योजना के तहत पंजीकरण करवाना चाहते हैं।
आपके जानकारी के लिए बता दे की शीघ्र ही ऊर्जा विभाग द्वारा ऑनलाइन या सहायक अभियन्ता कार्यालय के माध्यम से परिवर्तन करवाने की सुविधा प्रदानकर सकता है। मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना का लाभ लेने में उपभोक्ताओं मद्त मिलेंगी।
निःशुल्क बिजली योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- उपभोक्ता का निवास प्रमाण होना चाइये।
- उपभोक्ता का जनाधार कार्ड होना चाइये
- उपभोक्ता का आधार कार्ड अनिवार्य है।
- घर के कोई भी सदस्य का मोबाइल नम्बर होना चाइये।
- कृषि भूमि पर लगे बिजली कनेक्शन का प्रमाण होना चाइये।