इस तरह करें नैनो यूरिया और डीएपी का उपयोग तो मिलेगा बंपर उत्पादन, जाने कैसे!

Nano Urea and DAP :

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के सहयोग इफको संस्था द्वारा नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के उपयोग संबंधी प्रशिक्षण आयोजित किया गया था।

प्रशिक्षण में इफको संस्था के मुख्य प्रबंधक डॉ. डीके सोलंकी, उपसंचालक आरजी रजक, कृषि वैज्ञानिक आरडी बारपेटे सहित मैदानी कृषि अधिकारी मौजूद थे। उन्हों ने नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी बारेमे बहुतसी जानकारी दी है।

प्रशिक्षण में इफको के मुख्य प्रबंधक डॉ. सोलंकी ने बताया कि आगामी खरीफ मौसम में जिले में बोई जाने वाली कई खरीफ फसलों में नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का उपयोग किये जाने के लिए किसानों को जागरूक किया जाए।

 

नैनो यूरिया का उपयोग फसल बुआई के 30-35 दिन बाद खड़ी फसल में 500 एमएल (एक बॉटल) प्रति एकड़ की दर से उपयोग किया जाए।

उपयोग करते समय यह ध्यान रखा जाए कि स्प्रे पंप के माध्यम से बनाया गया घोल पौधे की पत्तियों पर ही छिड़काव किया जाए जमीन पर नहीं, जिससे कि नैनो यूरिया की सम्पूर्ण मात्रा पौध को प्राप्त हो सके। यानी दूसरा स्प्रे फूलो पर ही आना चाहिए।

डॉ. सोलंकी द्वारा बताया गया कि इफको संस्था द्वारा नैनो डीएपी का उत्पादन एवं वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया है। नैनो डीएपी का उपयोग किसान बुआई के पूर्व बीजोपचार के रूप में 5 एमएल मात्रा एक किलो बीज पर स्प्रे करके बीजोपचार कर उपयोग करे।

इसके पश्चात 30-35 दिन की फसल होने पर नैनो डीएपी का उपयोग खड़ी फसल में 4 एमएल प्रति लीटर पानी में घोल तैयार कर स्प्रे किया जाए। नैनो डीएपी की कीमत आधा लीटर सिर्फ आपको 225 रूपए होने के कारण दानेदार डीएपी से कम खर्चीला है।

इसेभी पढ़िए – 30 जून से पहले निवेश करले इस SBI की नई FD स्किम में, मिलेगा ज्यादा ब्याज!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !