Namo Shetkari Maha samman Nidhi Yojana :
Namo Shetkari Maha samman Nidhi Yojana के बारेमे अपने सुना ही होगा। इस योजना के तहत किसानो को 3000 हजार रुपये की पहली क़िस्त दी जाती है। यह आपने सुना ही होगा।
इस योजना की सुरुवात केंद्र सरकार ने की है। इस योजना के तहत किसानो को प्रति वर्ष 6000 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। जाने इस योजना का लाभ किन किसानो को दिया जाता है।
Namo Shetkari Maha samman Nidhi Yojana (PM-KISAN) यह केंद्र सरकार की और सभी सहकार्य सह-संपूर्ण सहकार्य (CSS) है, जो 2019-20 में सुरु की गई थी. इस योजना के तहत कुल 12,000 , करोड़ रुपये खर्च किये जाते है। जो केंद्र सरकार की और से होते है।
Namo Shetkari Maha samman Nidhi Yojana में कृषिमंत्री धनंजय मुंडे द्वारा बदल किये गए है, इससे पहले नमो शेतकरी योजना में किसानो को संपूर्ण राशि 3 क़िस्त में दी जाने वाली थी।
इसके बजाय सभी किसान को समान राशि दो किश्तों में प्राप्त होनी थी, पहली अवधि क़िस्त फसलों की बुवाई बोने से पहले और दूसरी क़िस्त फसलों की बुवाई बोने से पहले।
दोस्तों, किसानों को उनके खाते में प्रति वर्ष 6,000 रुपये मिलते रहेंगे, इस योजना में एकमात्र बदलाव यह है कि किसानो को पहले तीन किस्तों में 2,000 रुपये मिलते थे।
अब कृषि मंत्री धनंजय मुंडे के कृषि विभाग का कार्यभार संभालते ही किसानो को यह 6000 हजार रुपये अब किसानों को 2 क़िस्त में दिए जायेंगे। यानि किसानो को अब हमें तीन हजार रुपये की पहली किस्त मिलेगी।’
आगे पढ़े – किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, आ रहे है खाते में पैसे , जाने कैसे पाए फसल बिमा की राशि !