Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana : किसानो के लिए एक बड़ी सौगात, जल्द उठाये इस योजना का लाभ!

Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana :

“Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana” एक ऐसी योजना है जो किसानो के लिए एक बड़ी सौगात बन सकती है। इस योजना को पुरे देश में लागु कर दिया गया है। इस योजना का लाभ सभी किसान ले सकते है।

इस योजना के लिए भारत सरकार ने इस बार के बजट में 75 करोड़ से बढ़ाकर 350 करोड़ रुपये कर दिया गया है. यानि किसानो को अब 350 करोड़ रुपये का लाभ दिया जाएगा।

जाने क्या है योजना की खासियत

इस Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana के तहत किसानो को खेती की फसलों को पशुओं से बचाने के लिए सोलर फेंसिंग की योजना है। इस सोलर फेसिंग का करंट 12 बोल्ट का होता है।

 

इस सोलर फेसिंग के करंट से सिर्फ पशुओं को झटका लगता है। और साथ ही इस करंट का आवाज भी होता है। इससे छुट्टा या जंगली जानवर मसलन नीलगाय, बंदर, सुअर आदि खेत मे खड़ी फसल को नुकसान नहीं पंहुचा सकेंगे।

लघु-सीमांत किसानों को इस योजना के तहत प्रति हेक्टर 60 फीसदी यानि 1.43 लाख रुपये का अनुदान दिया जाता है। कृषि विभाग की और से ड्राफ्ट तैयार हो चूका है। जल्द ही इसे मंजूरी मिलने के बाद पुरे देश में लागु कर दिया जाएगा।

गोचर भूमि को कब्जा मुक्त करने के लिए भी चल रहा अभियान

यह पशु किसानो की फसलों की नुकसान तब करते है जब उनकों पास कुछ खाने को नहीं रहता है। गोचर जमीन इसके लिए जरूरी है. इस भूमि से मुक्त कराने के लिए पशुपालन विभाग से 11 जुलाई से अभियान 25 अगस्त तक चलेगा.

इसेभी पढ़िए – कृषि यंत्र खरेदी पर मिलेंगी 80% सब्सिडी मिलेंगी, यहाँ से करे आवेदन!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !