महिलाओं को स्वरोजगार के लिए मिलेगा 3 लाख रुपए का तक का लोन, मिलेगी सब्सिडी, जाने पूरी जानकारी!

women Loan schemes :

Mahila Nidhi Scheme

महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार ने एक नई योजना लाई है। इस योजनाओं के तहत जरूरतमंद एवं गरीब महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू के लिए लोन दिया जाता है और इसके लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

हरियाणा सरकार की ओर से विधवा महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए उन्हें तीन लाख रुपए का लोन दिया जा रहा है। इसके अलावा इन महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। महिलाओं को दिए जाने वाले लोन पर जो ब्याज लगेगा उसकी प्रतिपूर्ति राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी के रूप में की जाएगी।

क्या है योजना

Rajasthan Government

हरियाणा सरकार की ओर से विधवा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विधवा महिला के लिए लोन योजना चलाई जा रही है। इस योजना का संचालन महिला विकास निगम द्वारा किया जा रहा है।

 

इस योजना के तहत 10 प्रतिशत हिस्सा महिला को अपने पास से लगाना होता है और 90 प्रतिशत बैंक लोन देती है। इस पैसे से महिला अपना स्वयं का बिजनेस शुरू कर सकती है। खास बात ये हैं कि बैंक द्वारा दिए गए लोन पर लगने वाले ब्याज पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है। ऐसे में लाभार्थी महिला को कम दर पर बैंक से लोन प्राप्त होता है।

योजना के लिए क्या है पात्रता और शर्तें

Udyogini Scheme for Women Entrepreneurs
  • लोन प्राप्त करने वाली महिला हरियाणा की निवासी होना जरूरी है।
  • इस योजना का लाभ विधवा महिलाओं को ही दिया जाएगा
  • इस योजना के तहत लोन लेने वाली महिला की उम्र 18 से 60 वर्ष तक होनी चाहिए।

योजना के तहत कितनी मिलेगी सब्सिडी (Subsidy)

इस योजना के तहत विधवा महिला को 3 लाख रुपए का लोन दिया जा रहा है। महिला को लोन क्व ब्याज पर सरकार के तरफ से सब्सिडी दी जाएँगी। यह सब्सिडी अधिकतम 50,000 रुपए या अवधि 3 वर्ष तक जो भी पहले हो, तक ब्याज पर सब्सिडी दी जाएगी।

योजना में किन कामों के लिए मिलेगा लोन (Loan)

Udyogini Scheme 2023

धवा महिला उद्यमी ऋण योजना के तहत बुटिक, सिलाई-कढ़ाई, आटो, ई-रिक्शा, मसाला/आचार इकाईयों/खाद्य प्रसंस्करण, कैरी बैग का निर्माण, ब्रेकरी, रेडिमेड गारमेंट्स, कंप्यूटर जांच वर्क्स इत्यादि अन्य किसी भी कार्य जो महिलाएं करने में सक्षम हो के लिए लोन दिया जायेंगा।

दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

  • आधार कार्ड
  • महिला का निवास प्रमाण-पत्र
  • महिला का आयु प्रमाण-पत्र
  • महिला का आय प्रमाण-पत्र

योजना का लाभ लेने के लिए कहां करें संपर्क\

इस योजना संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप निगम के जिला कार्यालय हरियाणा महिला विकास निगम कोठी नंबर 465/5, मदानो वाली गली कुरुक्षेत्र फोन नंबर 01744-223658 पर संपर्क कर सकते हैं। और आप इस योजना के तहत लोन प्राप्त कर सकते है।

और पढ़िए – कम ब्याज पर पाये 10 लाख का मुद्रा लोन, यहाँ से करे अप्लाई!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !