Matrushakti Entrepreneurship Scheme: महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सरकार देगी पैसा और ट्रेनिंग, जानें, पूरी जानकारी!

Matrushakti Entrepreneurship Scheme :

हम आपको आज के इस आर्टिकल में स्वरोजगार (self employed) के बारे बताने वाले है। इस योजना से कैसे जुड़ सकते है, और इस योजना से कैसे ले सकते है लाभ। आइये जानते है।

आज के इस स्वरोजगार (self employed) योजना के लिए कोण कोण पात्रता है, और कोण कोनसी शर्तें है, आवेदन के लिए।जाने पूरी जनकारी, इस आर्टिकल के माध्यम से।

योजना के लिए पात्रता,शर्तें,आवेदन की प्रकिया

अपने देश के लोगों के लिए। केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चलाए जा रही है। जिससे युवाओं और महिलाओं को रोजगार मिल सके। आज ऐसे ही एक योजना सरकार लेकर आई है जिस का नाम स्वरोजगार (self employed) है।

 

इस स्वरोजगार (self employed) से जोड़ने से महिलाओं को स्वरोजगार दिशा दिलाने के लिए सरकार ने एक खास योजना की सुरवात की है। जिससे महिलाओ को रोजगार मिल सकें।

केंद्रे सरकार स्वरोजगार (self employed) योजना के तहत महिलाओं को खुद का व्यवसाय खोलने के लिए लोन प्रधान करेगीं। इस योजना से महिलाओ को व्यवसाय करने में आर्थिक मदत मिल जाती हैं। जिससे वह महिलाये आत्मनिर्भर बन सकें और व्यवसाय अछि तरह चला सकें।

लोन के ब्याज पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (subsidy)

इस स्वरोजगार (self employed) योजना के तहत महिलाओं को 3 लाख रुपए तक लोन दिया जाता हैं। महिला जो कोई भी व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं। वह इस योजना के तहत सुरु कर सकती हैं।

राज्य सरकार इस योजना तहत लोन के ब्याज में सब्सिडी (subsidy) का लाभ महिलाओ को दिया जाता है। इस योजना में महिलाओं को 50,000 रुपए तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।

क्या है मातृशक्ति उद्यमिता योजना

सरकार ने महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मातृशक्ति उद्यमिता योजना (Matrushakti Entrepreneurship Scheme) की सुरवात की है।

राज्य सरकार महिलाओ को इस योजना के तहत व्यवसाय स्थापित सुरु करने के लिए 3 लाख रुपए का लोन प्रधान करती है। उस से लिए सरकार की ओर से ट्रेनिंग की व्यवस्था भी की है।

किन व्यवसायों को शुरू करने के लिए मिलेगा लोन
  • सिलाई-कढ़ाई, ई-रिक्शा
  • कैरी बैग बनाना, बेकरी का काम
  • मसाला पदार्थ, अचार इकाइयों
  • खाद्य प्रसंस्करण, रेडिमेट गारमेंट्स
  • कम्प्यूटर जांच वर्क्स ,
  • ऐसे व्यवसायों को शुरू करने के लिए मिलेगा सरकार की और से महिलाओ को लोन।
योजना के लिए पात्रता और शर्तें
  • आवेदन करता महिला मूल निवासी होनी चाइये।
  • महिला की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाइये।
  • महिला के परिवार की आय 5 लाख रुपए से कम होनी चाइये।
  • महिला के पास परिवार पहचान पत्र होना चाइये।
  • महिला को व्यवसाय स्थापित करने वक्त 10 प्रतिशत राशि अपने पास से लगानी होगी है।
  • शेष राशि के लिए बैंक से लोन लिया जा सकते है।
  • महिला को यह लोन 3 वर्ष की कालावधि में भरना होता है।
मातृशक्ति उद्यमिता योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • आवेदन करता महिला का राशन कार्ड जरुरी है।
  • आधार कार्ड आवश्यक है।
  • परिवार पहचान पत्र जरुरी है।
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो देना होता है।
  • आवेदन करता महिला का निवास प्रमाण पत्र
  • व्यवसाय की प्रोजेक्ट रिपोर्ट देनी होती है।
  • व्यवसाय से संबंधित ट्रेनिंग जरुरी है।
  • अनुभव प्रमाण-पत्र आवश्यक है।
  • आवेदन पत्र की आदि देनी होती है।

और पढ़े – जानिए क्या है माझी कन्या भाग्यश्री योजना? ऐसे मिल सकते हैं 50 हजार रुपए!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !