Luminous 4kw System :
Luminous कंपनी वैसे तो बहुत ही जानी मानी कंपनी है जिसमे आपको सोलर और बिना सोलर वाले प्रोडक्ट मिल जाते हैं. तो अगर आप भी Luminous कंपनी का 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने की सोच रहे हैं.
तो यह जानकारी आपके लिए महत्पूर्ण होने वाली है लेकिन उससे पहले आपको पता होना चाहिए कि 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपके लिए सही रहेगा या नहीं. यह इस आर्टिकल में बताने वाले है।
4 किलोवाट का सोलर सिस्टम 1 दिन में लगभग 8 से 10 Units बिजली जमा कर सकता है. तो अगर आप भी हर रोज लगभग 8 से 10 यूनिट बिजली का उपयोग करते हैं तभी आपके लिए 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाना सही रहेगा.
लेकिन 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने के लिए आप अलग-अलग इनवर्टर का उपयोग कर सकते हैं. किसी पर आप 1 किलो वाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं और किसी पर आप 4 किलोवाट का लोड भी चला सकते हैं और 4 किलोवाट सोलर पैनल भी लगा सकते हैं.
Luminous 4kw सोलर इनवर्टर की कीमत
इस कंपनी में अलग-अलग टेक्नोलॉजी के और अलग-अलग आकार के सोलर इनवर्टर देखने को मिलते हैं. तो यहां पर आपको दोनों तरह की टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर के बारे में बताया गया है जो आपके बजट में हो जो टेक्नोलॉजी आपको अच्छी लगती है वह आप लगा सकते है।
Luminous SOLAR NXE 5KVA
इस सोलर इन्वर्टर PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 5kva तक का लोड चला सकते है . इस इन्वर्टर की Voc रेंज 100V Vdc है तो आप इस इन्वर्टर पर 36/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है .
इसमें आपको 50a करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर दिया जाता है. इस इन्वर्टर पर आप 5.4Kw तक के सोलर पैनल लगा सकते है .तो जिसको लगभग 4kw तक का लोड चला है वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 5.4Kw के पैनल लगा कर 5.4Kw का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है .
ये इन्वर्टर 48V से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 4 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी .जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है.
इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे .और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है .इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है.
Luminous सोलर बैटरी की कीमत
Luminous कई अलग-अलग साइज में सोलर बैटरी बनाती है यानि जितने बड़ी बैटरी आपको चाहिए उतनी आपको मिल जाती है और अगर आप कम पैसों में बैटरी लेना चाहते हैं तो आपको थोड़ी बैटरी लेनी होगी।
लेकिन हमारी राय यही रहेगी कि आप कम से कम 100Ah कि बैटरी जरूर खरीदें जो कि आपको लगभग ₹10000 में मिल जाएगी. अगर आपको अधिक बैटरी बैकअप चाहिए तो आप 150Ah की बैटरी भी खरीद सकते हैं जो कि आपको लगभग ₹15000 में मिल जाएगी।
Luminous सबसे सस्ता 4Kw सोलर सिस्टम की कीमत
- Inverter PWM – Rs.45,000
- 4 X 100Ah Solar Battery – Rs.40000
- 4 Kw Solar Panel – Rs.120000
- Extra -Rs.20,000
- Total – Rs.2,25,000
Luminous सबसे बढ़िया 4Kw सोलर सिस्टम की कीमत
- Inverter MPPT – Rs.60,000
- 4X 150Ah Solar Battery – Rs.60000
- 4 Kw Solar Panel – Rs.1,40,000
- Extra -Rs.20,000
- Total – Rs.2,80,000
और पढ़िए – इस वर्ष सरकार किसानों को तारबंदी के लिए देगी 444.40 करोड़ रुपये का अनुदान!