कृषि यंत्रों के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई!

Krishi Yantra Anudan :

किसानो को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि यंत्रों पर हरियाणा सरकार 50 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है. इसके लिए हरियाणा सरकार ने आवेदन मांगे हैं. अगर आप हरियाणा के किसान हैं.

तो 27 जुलाई तक इन कृषि यंत्रों के लिए कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट (https://agriharyana.gov.in/) पर जाकर ऑनलाइन कर सकते है।

कृषि में नई-नई तकनीकें आने से किसानों के लिए फसलों की बुवाई से लेकर कटाई तक का काम बहुत आसान हो गया है. हालही में देशभर में खरीफ फसलों की बुवाई करना सुरु हो चुकी है।

 

बुवाई के तकरीबन 4 महीने बाद ही इन फसलों की कटाई का काम शुरू होता है. इस दौरान किसानों द्वारा फसल के अवशेष खेतों में जलाने से भारी प्रदूषण फैलता है. इस वजह से हरियाणा और पंजाब में इस दौरान स्थिति और खराब हो जाती है.

इन स्थितियों से बचने के लिए हरियाणा सरकार पहले से ही तैयारी कर राखी है. सरकारने फसल अवशेष प्रबंधन के लिए आने वाली मशीनों पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है।

फसल अवशेष के लिए उपयोग होने वाले कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत सब्सिडी

फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि यंत्रों पर हरियाणा सरकार 50 प्रतिशत का अनुदान देगी. इसके लिए हरियाणा सरकार ने आवेदन मांगे हैं. अगर आप हरियाणा के किसान हैं तो 23 जुलाई तक कृषि यंत्रों के लिए कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट(https://agriharyana.gov.in/) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

इसके अलावा सहकारी, समिति, एफपीओ या फिर पंचायत द्वारा किसानों के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने पर 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 27/07/2023 से बढ़ाकर 03/08/2023 कर दिया गया है। कृषक अब अपने आवेदन दिनांक 03/08/2023 तक कर सकेंगे और लॉटरी दिनांक 04/08/2023 को सम्पादित की जावेगी।

पावर टिलर -8 बी.एच.पी से अधिक, पावर वीडर , पॉवर स्प्रेयर / बूम स्प्रेयर (ट्रेक्टर चलित), क्लीनर-कम-ग्रेडर, सीड ड्रिल एवं सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल/जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल/ग्राउंडनट प्लांटर/

रेज्ड बेड प्लान्टर/ रिजफरो प्लान्टर/मल्टीक्रॉप प्लान्टर ) के लिए ऑन लाइन आवेदन पत्र 27 जुलाई 2023 तक आमंत्रित किए थे जिसकी अंतिम तिथि को अब बढ़ाकर 3 अगस्त 2023 तक कर दिया है।

और पड़े – खेत की सुरक्षा के लिए मिलेगी 1.43 लाख रुपए की सब्सिडी, जानें पूरी जानकारी! 

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !