कृषि यंत्रो पर मिल रही है भारी सब्सिडी, बेरोजगार युवाओ को मिल रही है 4 लाख तक सब्सिडी, जाने पूरी जानकारी !

Krishi Yantra Subsidy Yojana :

 krishi yantra subsidy yojana

किसानो के लिए अब कृषि के क्षेत्र में पहले की तुलना में अब नई नई टेक्नोलॉजी आ चुकी है। अब आधुनिक मशीन के जरिये किसानो को कृषि का कार्य करना आसान हो चूका है। अब किसान कम समय में कृषि के सभी कार्य पूर्ण करने में सक्षम हो चूका है। लेकिन कृषि यंत्र आने के साथ साथ यह काफी महंगे होने के कारन किसान इसे खरीद नहीं पाते है।

अब इस समस्यों को देखते हुए सरकार की तरफ से किसानो की कृषि यंत्रो पर सब्सिडी की सुविधा कार्रवाई जाती है। जिससे सभी किसान कृषि यंत्रो को आसानी से खरीद सकते है। आइये जानते है किन किन यंत्रो पर मिल रही है सब्सिडी।

Krishi Yantra Subsidy Yojana :

krishi bhavan kerala subsidy

राजस्थान सरकार किसानो को इस साल कृषि यंत्र खरीदने के लिए सब्सिडी दिनी की घोषणा की है। इसमें आपको पशुपालक किसानो को 50 हजार किसानो को पावर से चलने वाले चाफ कटर यंत्र सब्सिडी दी जा रही है।

 

इस योजना के तहत जिन लोगो के पास खुद की भूमि नहीं है और कृषि का कार्य करते है। उन सभी किसानो को हस्तचालित कृषि यंत्र खरीदने के लिए हर परिवार को पांच हजार रूपये का अनुदान देने की घोषणा सरकार ने की है।

यूरिया छिड़काव के लिए ड्रोन पर सब्सिडी

Maharashtra Subsidy Scheme

जैसे की आप सभी जानते ही है अभी चुनाव आने वाले है तो सरकार ने किसानो और युवाओं के लिए नई नई योजनाए ला रहे है। वही राजस्थान की सरकर ने आधुनिक कृषि यंत्रो पर सब्सिडी की घोषणा की है। इस साल राज्य सरकार की तरफ से दस हजार हेक्टेयर क्षेत्र में ड्रोन के जरिये नैनो यूरिया के छिड़काव का लक्ष्य रखा गया है।

यह इस सब्सिडी में से सबसे बड़ी योजना है जिसमे आपको खेती में नैनो यूरिया के छिड़काव के लिए ड्रोन उपलब्ध करवाए जायेंगे जिसके सभी किसानो को चार लाख रूपये की सब्सिडी दी जाएगी। इसके साथ ही खेतो में नेनो यूरिया के छिड़काव के लिए भी सब्सिडी दी जा रही है। यह किसानो को छिड़काव के लिए 75 प्रतिशत प्रति हेक्टेयर सब्सिडी दी जा रही है।

बजट की घोषणा

आपको बता दे की साल 2023 -24 के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस सब्सिडी के लिए घोषणा की थी और इस योजना को शुरू कर दिया गया है। इस योजना का लाभ लाखो किसानो को दिया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा कृषि से जुड़े सभी यंत्रो पर 40 से 50 प्रतिशत सब्सिडी देनी की घोषणा की है।

अगर आप इस का लाभ लेना चाहते है तो आप साथी एप्लीकेशन के माध्यम से ले सकते है। किसान साथी अप्लीकेशन पर सीड ड्रिल, डिस्क प्लाऊ, डिस्क हेरो, रोटावेटर, रिज फरो प्लांटर, चीजल प्लाऊ, मल्टी क्रॉप्स थ्रेसर इन सभी कृषि यंत्रो पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है।

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

कृषि यंत्रो पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए किसानो को कुछ जरुरी दस्तावेजी देने होंगे जैसे की निवास प्रमाण, आधार, जाती प्रमाण, ट्रेक्टर की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, फ़ोन नंबर फोटो, बैंक की पासबुक, जमीन के कागजात आदि अधिक जानकारी के लिए आपको सम्बंधित विभाग के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर और जानकारी पा सकते है।

ये भी पढ़िए – जाने कैसे करे सिंचाई और पाईप लाइन के लिए आवेदन !


सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !