PM Kisan की क‍िस्‍त के बाद क‍िसानों के ल‍िए खुशखबरी, सरकार ने द‍िया 3000 ₹ का तोहफा!

PM Kisan Yojana :

मोदी सरकार की तरफ से क‍िसानों की आर्थ‍िक स्‍थ‍ित‍ि को मजबूत करने के ल‍िए कई तरह की योजनाएं आती ही रही है। उन्ही मेसे पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि केंद्र की सबसे महत्‍वाकांक्षी योजनाओं में से एक योजना है।

योजना के तहत पीएम मोदी ने डीबीटी के जर‍िये 27 जुलाई को 8 करोड़ से ज्‍यादा क‍िसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर क‍िये हैं. देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना के साथ हर महीने 3000 रुपये का लाभ भी दिया गया।

हर महीने खाते में आएंगे 3000 रुपये

केंद्र की तरफ से पीएम किसान योजना के साथ प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojana) की भी शुरुआत की गई है, जिसमें किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

 

पीएम मानधन योजना के तहत सरकार किसानों के खाते में हर महीने 3000 रुपये ट्रांसफर करती है. योजना के तहत किसानों को हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन दी जाती है. योजना का प्रीमियम किसान सम्मान निधि योजना की राशि से काटा जाता है.

कितना प्रीम‍ियम देना जरूरी?

इस पेंशन योजना का फायदा उठाने के ल‍िए किसानों को हर महीने 55 रुपये से लेकर 200 रुपये देकर रजिस्ट्रशन करना पड़ता है। तभी जाकर आप इस योजना का लाभ ले सकते है।

योजना के तहत रजिस्‍ट्रेशन कराने वाले की जब आयु 60 साल हो जाएगी तो उसके बाद खाते में हर महीने 3000 रुपये पेंशन आने लगेगी. इसमें 18 साल से लेकर 40 साल के बीच का कोई व्यक्ति भाग ले सकता है.

योजना के फायदे

इस योजना को सरकार की तरफ से देश के बुजुर्ग क‍िसानों को पेंशन देने के लिए शुरू क‍िया गया है. योजना में एक साल में किसानों को 36 हजार रुपये दिए जाते हैं.

योजना का फायदा 40 साल तक की उम्र वाले किसान ले सकते हैं. अगर आप पेंशन हास‍िल करना चाहते हैं तो उम्र के अनुसार प्रीम‍ियम तय होगा.

इसेभी पढ़िए – किसानों को ड्रिप, स्प्रिंकलर एवं रेनगन सेट पर दी जा रही है 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !