किसानो को खेती में तारबंदी के लिए मिलेंगी 50% सब्सिडी, यहाँ से करे आवेदन!

Tarbandi Scheme :

किसान खेतों में फसलों की बुवाई करने के बाद चिंता में रहते हैं कि कभी मौसम की बेरुखी से फसल बर्बाद न हो जाए या फिर कीट या रोग का प्रकोप न हो जाए, लेकिन इन दिनों किसान एक और बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं. यह समस्या खेतों में खड़ी फसल पर आवारा जानवरों से होती है।

आज के समय में मशीनीकरण कृषि क्षेत्र में मुख्य भूमिका निभा रही है, इसलिए खेती में पशुओं का भूमिका लगभग खत्म हो गई है.किसान खेतों में फसलों की बुवाई करने के बाद चिंता में रहते हैं कि कभी मौसम की बेरुखी से फसल बर्बाद न हो जाए या फिर कीट या रोग का प्रकोप न हो जाए, लेकिन इन दिनों किसान एक और बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं. यह समस्या खेतों में खड़ी फसल पर आवारा जानवरों से है.

Rajasthan Tarbandi Scheme online application :

गाय, बैल, सूकर और नील गाय खुले घूमते हैं. ये जानवर किसानों के लिए एक बड़ी समस्या बन गए हैं. किसान इनसे अपनी फसल को बचाने के लिए खेत के चारों तरफ कटीले तारों की बाड़ (Field Fence) लगवाते हैं.

 

राजस्थान सरकार ने किसानों की सहायता के लिए राजस्थान तारबंदी योजना की शुरुआत की है. हम इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देंगे, इसलिए इस आर्टिकल को आपको अंत तक पड़ना होगा।

राजस्थान तारबंदी योजना के तहत सब्सिडी (Subsidy underतारबंदी Rajasthan Tarbandi Scheme)

इस योजना के तहत किसानो को 400 मीटर तक की के लिए ही सब्सिडी दी जाएगी. राज्य सरकार किसान को 50 प्रतिशत की देती है. किसान को अधिकतम 40 हजार रुपए तक की मदद दी जाएगी, जो कि किसान के खाते में सीधे ट्रांसफर कर दी जाती है.

राजस्थान तारबंदी योजना के लिए पात्रता ( Eligibility for Rajasthan Tarbandi Scheme )

  • आवेदक राजस्थान का निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक के पास 0.5 हेक्टेयर की जमीन होनी चाहिए.
  • राज्य सरकार किसान को 50 प्रतिशत देगी.
  • किसान को अधिकतम 40 हजार रुपए की मदद दी जाएँगी।
  • किसान को अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए सब्सिडी दी जाएगी.

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जमीन की जमाबंदी
  • मोबाइल नंबर

राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले http://www.agriculture.rajasthan.gov.in/content/agriculture/hi.html पर क्लिक करना होग.
  • यहां आपको राजस्थान तारबंदी योजना का एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा।
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें.
  • पूछी गई जानकारी को भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • तारबंदी योजना का फॉर्म भर के अप्लाई कर सकते हैं.

और पढ़िए – 14 लाख किसानों को मिलेगी मुफ्त 2000 यूनिट बिजली का फायदा!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !