आ गई नई योजना, किसान वर्ग के लिए अच्छी खबर, मिलेंगे सालाना 12 हजार रुपये।

Namo Shetkari Maha Samman :

Namo Shetkari Maha Samman Nidhi Scheme 2023

देश में किसानो को PM किसान योजना के तहत हर साल छह हजार रु की आर्थिक राशि मिलती है इसके साथ ही अब किसानो को PM किसान योजना के साथ इस योजना का लाभ भी मिलेगा।

जिससे उनको सालाना 6 हजार के बजाय 12 हजार रु की राशि मिलेगी इस योजना को महाराष्ट्र राज्य सरकार की तरफ से शुरू किया गया है और इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर किसानो को हर साल छह हजार रु की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी।

Samman Nidhi Scheme

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एक नाथ शिंदे ने मंगलवार को किसानो के हित में बड़ा फैसला लेते हुए Namo Shetkari Maha Samman Nidhi Scheme को लागु किया गया है इस योजना को हम नमो किसान निधि योजना भी कह सकते है।

 

PM किसान निधि योजना की तर्ज पर अब किसानो को Namo Shetkari Maha Samman Nidhi Scheme के तहत 6 हजार रु की राशि जारी दी जाएँगी इस योजना का लाभ सभी किसानो को मिलेगा।

इसके साथ ही किसानो फसल बीमा की सुविधा भी दी जाएगी और इस हिसाब से अगर देखे तो पीएम किसान योजना और नमो शेतकरी किसान योजना के तहत 6 / 6 हजार की राशि मिलेगी यानि की सालाना उनको बारह हजार रु की राशि जारी की जाएगी।

इसके साथ ही महाराष्ट्र राज्य सरकार की तरफ से टेक्सटाइल पालिसी को भी मंजूरी दे दी गई है और इसमें सरकार की तरफ से 25 हजार करोड़ रु के निवेश का प्लान भी बनाया गया है।

Namo Shetkari Maha Samman Nidhi

महाराष्ट्र राज्य के किसानो को इस योजना के तहत काफी लाभ मिलने वाला है इसमें सिर्फ इन किसानो को लाभ मिलेगा। जो किसान महाराष्ट्र राज्य के स्थाई निवासी है और जिनकी खुद की जमीं है।

उनको इस योजना के तहत लाभ मिलेगा इसके साथ ही किसानो को महाराष्ट्र राज्य कृषि विभाग में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है साथ में भी बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना जरुरी है।

इसेभी पढ़िए – राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, 1 जून से चावल की जगह मिलेंगी यह चीज, जाने पूरी जानकारी!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !