PM Kisan : करोड़ों किसानों को मिला तोहफा, अब से मिलेंगे 12,500 रुपये! हो गया ये बदलाव…

PM Kisan Yojana :

देशभर के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पीएम मोदी ने 14वीं किस्त (pm kisan 14th installment) ट्रांसफर करने से ठीक 3 दिन पहले एक बैठक दैरान एक खास जानकारी दी है. pm kisan installment check by aadhaar number, pm kisan 2000 rs check, pm kisan, pm kisan beneficiary status, pm kisan gov in registration

देशभर के करोड़ों किसानों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. 3 दिन बाद पीएम मोदी (Pm modi) 8.5 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसपर करेंगे. पीएम किसान योजना ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है.

आर्थिक रूप से सशक्त होंगे किसान :

पीएम मोदी ने कहा है कि पीएम किसान योजना का संकल्प, हर किसान को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का है. इसलिए मोदी सरकार किसानो के खाते के 14 वि क़िस्त ट्रांसफर कर रही है।

 

यह पैसा 27 जुलाई को सुबह 11 बजे, सीकर राजस्थान से ट्रांसफर किया जाएगा. अगर आप राजस्थान के किसान है तो आपको इस योजना का लाभ जल्द मिल सकते है।

DBT के जरिए ट्रांसफर होगा पैसा :

पीएम किसान के ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि 8.5 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 14वीं किस्त #DBT के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी. इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए आप ऑफिशियल लिंक http://pmevents.ncog.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.

इन किसानों को मिलेंगे 12,500 रुपये :

अब राज्य सरकार (State Government) ने भी किसानों को 6500 रुपये देने का फैसला लिया है. यानी अब से किसानों को सालाना 12500 रुपये का लाभ दिया जाएगा, लेकिन 6500 रुपये का फायदा कुछ ही किसानों को मिलेगा.

बिहार सरकार ने किसानों के लिए यह फैसला लिया है. राज्य सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रति एकड़ 6500 रुपये देने का फैसला लिया है. जैविक कोरिडोर योजना (Organic Corridor Scheme) के तहत यह पैसा किसानों को मिलेगा.

कैसे करा सकते हैं ई-केवाईसी-
  • पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट की दाईं तरफ e-KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपको आधार नंबर दर्ज करें.
  • इसके बाद में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे एंटर करें.
  • इसके बाद ‘Submit’ पर क्लिक करें.
  • अब आपकी e-KYC पूरा हो जाएगा.

और पढ़िए – सरकार का बड़ा ऐलान – इन लोगों के खाते में आएंगे सीधे ₹16000, यहां से करे आवेदन!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !