किसानों को खरीफ फसलों के लिए सहकारी लोन वितरण शुरू, यहाँ से करे आवेदन!

Central Co-operative Bank Kisan Loan :

kharif fasloan ke liye loan

केन्द्रीय सहकारी बैंक (Central Co-operative Bank) की शाखा सांचौर एवं चितलवाना द्वारा किसानों को खरीफ फसलों के लिए सरकार की और से लोन दिया जा रहा है। अगर आप किसान है तो इस योजना का लाभ उठा सकते है।

लोन में मुख्य लक्ष्मणराम पुरोहित (Loan Supervisor LaxmanRam Purohit) ने बताया कि सीसीबी की सांचौर व चितलवाना शाखा अधीनस्थ 43 ग्राम सेवा सहकारी समितियों (43 Village Service Cooperative Societies) के 22 हजार 215 किसान सदस्यों को 76 करोड़ 56 लाख रुपये का रबी फसल के लिए लोन प्राप्त कर दिया है।

Loan Supervisor LaxmanRam Purohit :

kharif fasloan ke milenga loan

उक्त सदस्यों में से जो किसान सदस्य पुराण लोन चुकता कर रहे है उनको 0 प्रतिशत ब्याज पर नया लोन दिया जा रहा है। इससे किसान बहुत ज्यादा खुश है। और इस योजना के तहत किसानो को खेती करने में आसानी जाएँगी।

 

सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों में रबी वसूली व खरीफ लोन वितरण जारी है। उन्होंने बताया कि उक्त सदस्यों में से पात्र सदस्यों का सहकार जीवन व दुर्घटना बीमा दोनों अनिवार्य रूप से किया गया है।

Village Service Cooperative Societies

लेकिन फसल बीमा किसान की स्वेच्छा के आधार पर किया जाएगा। जिसके लिए किसान को रबी व खरीफ फसल बीमा के लिए अलग अलग ऑप्ट आउट फॉर्म भरना होगा। चाहे तो आप इस योजना के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है।

इस योजना के तहत खरीफ फसलों की खेती करने वाले किसानो के पास सुनहरा मौका है, यानि किसानो अब सरकार की और से 0% पर लोन प्राप्त कर दिया गया है। जिस से किसान खरीफ फसलों की खेती करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।

इसेभी पढ़िए – किसानो को खेती में तारबंदी के लिए मिलेंगी 50% सब्सिडी, यहाँ से करे आवेदन!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !