PMKY Update : फसल बीमा को लेकर सरकार ने जारी की लिस्ट इस दिन खातें में आएंगी राशि!

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana :

fasal kharab ke paise

इस वर्ष रबी मौसम में बेमौसम बारिश एवं ओला वृष्टि एवं खरीफ सीजन में अधिक वर्षा, बाढ़ तथा जल भराव से किसानों की फसलों की बहुत ज्यादा नुकसान हुवा था। अगर फसल बिमा का लाभ लेना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पड़ना होगा।

ऐसे में जिन किसानों ने फसलों का बीमा कराया था वह किसान आज भी बीमा राशि के इंतजार में हैं। इस बीच हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत इंश्योरेंस कंपनियों को निर्देश दिए कि अगले 10 दिनों में पात्र सभी किसानो के खाते में फसल बिमा पैसे आ जायेंगे।

फसल बीमा योजना राशि का वितरण

kharab fasal ke paise kaise paye

कृषि मंत्री ने खरीफ 2022 सीजन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत नामांकित किसानों के फसल खराबे के कारण हुए नुकसान के लिए इंश्योरेंस कंपनियों के स्टेट हेड के साथ समीक्षा बैठक की।

 

समय पर बीमा राशि नहीं देने पर देना होगा 10 फ़ीसदी ब्याज

कृषि मंत्री श्री जे पी दलाल ने आदेश दिया की इंश्योरेंस कंपनियों को सरकार की ओर से सब्सिडी जारी की जा चुकी है। इसलिए जिन इंश्योरेंस कंपनियों ने अभी तक मुआवजा राशि वितरित नहीं की है,

वे 10 दिनों के अंदर अंदर राशि वितरित किया जाएगा। अन्यथा उन पर 10 प्रतिशत ब्याज और जुर्माना लगाया जाएगा। कृषि मंत्री ने कहा कि इंश्योरेंस कंपनियां समयबद्ध तरीके से मुआवजा राशि का वितरण करे। यदि ऐसा नहीं होता तो सरकार उन्हें ब्लैक लिस्ट कर देंगी।

उन्होंने कहा कि किसानी एक जोखिम भरा व्यवसाय है। प्राकृतिक आपदा के कारण फसलों को हुए नुकसान से किसान आर्थिक तौर पर कमजोर हो जाते हैं, ऐसे में यदि इंश्योरेंस कंपनियां किसानों को समय पर मुआवजा न वितरित करें तो इससे किसान बिलकुल टूट जाता है।

और पढ़िए – किसानों के लिए खुशखबर, खेत में कुआ खोदने के लिए मिलेंगी 4 लाख रुपये सब्सिडी, जल्द करे आवेदन!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !