सरकार का बड़ा ऐलान, लोन डिफॉलटरों किसानो के लिए खुशखबरी, 11 लाख किसानो का होगा लोन ब्याज माफ़!

Kisan Karj Mafi List Online :

Jharkhand Kisan Karj Mafi Yojana

जिन किसानो ने दो लाख से अधिक का कृषि लोन लिया था उनका कर्ज माफ़ी योजना के चक्कर में उस लोन पर काफी ब्याज बढ़ गया है और इन सभी किसानो के बैंको और सहकारी समितियों में उनके नाम डिफाल्टर में आ चुके है।

इसी कारणों से उनको खाद और बीज नहीं मिल रहा है, और उन किसानो को मार्किट से महंगे दामों पर खाद और बीज खरीदना पद रहा है, अब सरकार की तरफ से किसानो को राहत देने के लिए खाद और बीज उपलब्ध करवाया जाने वाले है।

Jharkhand Kisan Karj Mafi :

Kisan Karj Rahat List 2023 New List

बात उस साल 2018 की है जब कांग्रेस सरकार ने दो लाख रुपये तक के कृषि लोन माफ़ी योजना की घोषणा की थी। और उस समय कमलनाथ की सरकार बनी थी तभी सभी किसानो के 50000 रुपये के लोन माफ़ हुए थे। और जिन किसानो पर दो लाख रूपये तक का लोन था उन्हें कर्ज माफ़ी के चक्कर में समिति और बैंको में डिफाल्टर हो गए थे।

 

जैसे की आपको पता ही है की अब इलेक्शन आने वाले है तो कांग्रेस की तरफ से फिर से किसानो को लोन माफ़ी का लालच दिया जा रहा है। और दूसरी और भाजपा सरकार भी किसानो को कर्ज माफ़ी की बात कह रही है।

किसानो को नहीं मिल रहा बीज और खाद

UP Kisan Karj Mafi Yojana

जिन किसानो ने दो लाख से अधिक का कृषि लोन लिया था उनका कर्ज माफ़ी योजना के चक्कर में ब्याज दर बढ़ गया है और इससे बैंको और सहकारी समितियों में उनके नाम डिफाल्टर में आ चुके है, इसी कारणों से उनको खाद और बीज नहीं मिल रहा है, और उन किसानो को मार्किट से महंगे दामों पर खाद और बीज खरीदना पड़ रहा है। किसानो को सरकार के तरफ से राहत देने के लिए खाद और बीज उपलब्ध करवाया जाने वाले है।

किसानो को लोन की सुविधा

खेती के खर्च के लिए किसानो को सरकार के तरफ से लोन लेना ही पड़ता है, और इसके लिए जिला सहकारी समिति और अपैक्स बैंक के जरिये किसानो को तीन लाख रूपये तक का लोन दिया जा रहा है। इसमें किसानो को प्रति हेक्टयेर पचास हजार रूपये से एक लाख रूपये का कर्ज बिना किसी ब्याज दर पर दिया जाता है।

किसानो का ब्याज माफ़ी को कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार

मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से 11 लाख डिफाल्टर किसानो के ब्याज माफ़ी योजना के लिए 27 करोड़ रूपये देनी की घोषणा की है। सरकार की तरफ से अपैक्स बैंक और सहकारी समिति में इस योजना को लेकर प्लान तैयार कर रहे है। और इस योजना के तहत 11 लाख डिफाल्टर किसान का कर्जा माफ़ होगा। और इस योजना के तहत उन्ही किसानो को 3 लाख रुपये तक का बिना ब्याज लोन दिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए – मछली पालन के लिए मिलेगी 70 प्रतिशत तक सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ !

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !