किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, आ रहे है खाते में पैसे , जाने कैसे पाए फसल बिमा की राशि !

फसल बिमा

fasal bima 2022 2023 ke paise kaise chek kare

जब हर साल प्राकृतिक आपदाएँ आती हैं, तो किसान कभी-कभी अपने खेतों की फसले ख़राब होती है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति पर बहुत बड़ा असर पड़ता है ,इस प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत 13 जनवरी, 2016 को उन किसानों की मदद के लिए आयोजित की गई थी, जो हाल ही में गेहूं की और कोईभी फसल खराब होने से प्रभावित हुए हैं। यह योजना किसानों को उनकी क्षतिग्रस्त फसलों के लिए वित्तीय राहत और मुआवजा प्रदान करती है।

इस साल इस योजना का फिर से एक बार आवेदन भरे जा रहे है, अगर आप किसान है तो आपको इस लेख को अंत तक पड़ना होगा , तभी आप इस योजना का लाभ ले सकते है , हम आपको इस योजना के बारेमे पूरी जानकारी देंगे।

pradanmantri fasal bima kaise prapt kare

जब तेज तूफान या बेमौसम बारिश होती है तो सबसे ज्यादा किसानो का नुकसान होता है , किसान इस फसल को उगने ने दिन रात मेहनत करता है , और किसानो को उनकी फसल ही एकमात्र सहारा होती है , अगर आप इस योजना का लाभ उठाना कहते है तो आपको इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होंग।

 

अगर आप किसान है इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आप पर लोन है तो आपके बैंक खाते से पैसे काट लेंगी , इसलिए भारत सरकार ने सभी बैंको को निर्देशक दिया जा चूका है , किसानो को मिलने वाले पैसे में से किसानो को स्केल ऑफ फाइनेंस का 1.5 फ़ीसदी प्रीमियम के रूप में देना होगा।

pradhanmantri fasal bima list kaise chek kare

सरकार के तरफ से इस वर्ष 2021-22 के लिए लगभग 3500 करोड़ रुपए वितरित करने का दावा किया गया था जिसका लाभ 45 लाख से भी ज्यादा किसानों ने उठाया है। अब 2022 – 2023 का फसल बिमा देनी की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है , आशा करते है की सभी किसानो को जल्द ही इस योजना का लाभ मिले।

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस योजना के ऑफिसियल वेब साइट पर जाना होगा
  • सबसे पहले आपको साइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा
  • लॉगिन करने के बाद आपको फसल बिमा योजना 2022 – 2023 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • आवेदन फॉर्म सभी मांगे जाने वाली जानकारी ध्यान से भरे और जरुरति दस्तावेजी को अटैच करे और सब्मिट बटन पर क्लिक करे
  • इस तरह बड़ी आसानी से आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

और पढ़िए – https://yojanasarkari.net/kharab-fasal-ka-muaawja-kaise-prapt-karen/

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !