खेत की सुरक्षा के लिए मिलेगी 1.43 लाख रुपए की सब्सिडी, जानें पूरी जानकारी!

Solar Scheme for Farmers :

उत्तर प्रदेश में किसानों की सबसे बड़ी समस्या अब कुछ हद तक कम हो सकती है. किसानों के खेतों में सोलर पॉवर्ड फेंसिंग लगाने का कृषि विभाग ने तैयार किया है. इससे किसानो को अपनी फसल बचाने में मदत मिलेंगी।

सरकार सोलर पावर का उपकरण लगाने के लिए किसानों को सब्सिडी देने की सोच रहे है। तो यह खबर किसानो के लिए खुशखबरी है जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए सरकार बना रही फूलप्रूफ प्लान।

उत्तर प्रदेश में आवारा पशु और कई बड़ी समस्या है. ये किसानों की फसल को बुरी तरह तबाह कर देते हैं. अब निराश्रित गोवंश से खेत को बचाने के लिए यूपी सरकार ने सोलर एनर्जी से संचालित होने वाले पैनल और बाड़े को लगाने का अभियान चला रहे है।UP government Plans solar powered fencing

 

इस प्रस्ताव के मुताबिक सोलर पॉवर के बाड़े तैयार किए जाएंगे. इस फेंसिंग पर कुल 6 से 10 वॉट का करंट दौड़ता रहेगा. इसे लगाने में आने वाला आधा खर्च सरकार वहन भी करेगी, ऐसी घोषणा की गई है।

सोलर पॉवर्ड फेंसिंग से जानवरों को नहीं होगा नुकसान

सोलर पॉवर के बाड़े से फसल बचाने के पीछे मक़सद ये है कि इससे खेतों के क़रीब आने वाले निराश्रित गोवंशों का भी नुक़सान नहीं होगा. इसे छूने कर पशुओं को सिर्फ मामूली करेंट लगेगा.

बता दें कि खेतों के किनारे नुकीले तार के बाड़े और इलेक्ट्रिक फेंसिंग लगाना पहले से ही प्रतिबंधित है. इन दोनों फेंसिंग में पशुओं को भारी नुकसान होता है. इलेक्ट्रिक फेंसिंग में बिजली का झटका लगने से कई पशुओं की मौत हो जाती है.

किसानों को सोलर फेंसिंग के लिए कितनी मिलेगी सब्सिडी

सूत्रों के मुताबिक सोलर फेंसिंग के तहत सौर ऊर्जा व बैटरी लगाने के लिए ज्यादा जमीन वाले किसानों को योजना के तहत लागत का 60 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक एक हैक्टेयर में सोलर फेंसिंग पर जितना खर्चा आएगा उसका 60 प्रतिशत या अधिकतम 1.43 लाख रुपए तक अनुदान दिया जाएगा। इससे किसानों को सोलर फेंसिंग कराने में आर्थिक रूप से मदद मिलेगी।

इसेभी पढ़िए – सरकार दे रही है, किसानों को 15 हजार रुपए बाढ़ का मुआवजा,अभी करें आवेदन! 

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !