Khet Talab Yojana : खेत में तालाब बनाने के लिए 3 लाख किसानों को मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी!

Khet Talab Yojana :

महाराष्ट्र सरकार किसानों की आय बढ़ने के लिए आए दिन एक से बढ़कर एक नई योजना ला रही है। ऐसे में किसानों को फसलों की सिंचाई में होने वाली परेशानियों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने एक खास योजना तैयार किया है।

अब जो भी किसान खेत में तालाब बनवाना चाहते हैं, उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का पूरा लाभ दिया जाएगा। इससे किसानो को खेत में तालाब बनाने में आसानी होगी।

महाराष्ट्र पिछले कुछ दशकों से पानी की समस्या बहुत आ रही है। अब इसका असर खेती-किसानी पर भी साफ दिखाई दे रहा है। यहां किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए अब पर्याप्त पानी भी समय पर मिलता है।

 

जिसके चलते यहां के किसानों को हर वर्ष खेती में नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी बीच महाराष्ट्र में फसलों की सिंचाई की समस्या से किसानों को अब जल्द ही लाभ मिलने जा रही है। खेतों में फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को समय पर पानी मिल सकें। इसके लिए सरकार ने एक बड़ी योजना तैयार की है।

जिसके तहत अगर काेई भी किसान अपने खेत में तालाब बनवाना चाहता है, तो उसे आर्थिक मदद के तौर पर अच्छी खासी सब्सिडी दी जाएगी। इससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा और वे समय पर अपनी फसलों की सिंचाई बिना किसी परेशानी के कर पाए।

खेत में तालाब खुदवाने पर किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी

दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही हैं। इन्हीं योजनाओं में एक है खेत तालाब योजना, जिसके तहत किसानों को खेत में तालाब बनाने के लिए 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है।

बता दें कि सभी राज्यों की सरकारें अपने स्पर पर किसानों को सब्सिडी का लाभ देती है। खेत में तालाब निर्माण कराने वाले किसानों को यह सब्सिडी राशि सीधे उनके बैक खाते में ट्रांसफर की जाती है।

अब तक इतने किसानों ने किया है आवेदन

बता दें कि प्रदेश में खेत में तालाब के निर्माण पर सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसानों को खेत तालाब योजना में आवेदन करना पड़ेगा। इसके लिए किसान अपने जिले के कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

इसके अलावा आप कृषि विभाग महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर योजना संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

इसेभी पढ़िए – अब 6 लाख सालाना आयवाले EWS वर्ग के लोग भी पा सकेंगे PM आवास, केंद्र ने बढ़ाया इनकम स्लैब!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !