मिल रहा है ख़राब फसलों का मुआवजा , जाने कैसे प्राप्त करे !

ख़राब फसलों

किसानो के बुरी हालत को देकते हुवे कृषि सहकारिता और किसान कल्याण विभाग ने किसानो के लिए प्रधनमंत्री फसल बिमा योजना लाई है

किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए 31 जुलाई तक अपने जिला सरकारी बैंक या सामान्य सेवा केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते है

इस योजना के माध्यम से किसानो की फसल नुकसान की प्रक्रिया को इस योजना से काफी आसान बनाया गया है , इस से किसानो को समय के मुआवजा मिल सके

 

किसान की इस साल फसल में बहुत ज्यादा नुकसान हुई है ,इस सबको देखते हुए सरकार ने फसल नुकसान को मुख चार श्रेणियों में बांटा गया है।

किसानो की सबसे पहली नुकसान की मौसम की वजह से बुआई नहीं हो पाई , दूसरा नुकसान की फसल काटने से पहले ही प्राकृतिक आपदा के कारन ख़राब होने वाली फसल

तीसरी नुकसान याने ओलावृष्टि, भूस्खलन बाढ़ इन कारणों से किसान की फसल का बहुत ज्यादा नुकसान देखनेके लिए मिला है

खलिहान में रखी फसलों को होने वाले नुकसान को सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाएंगे ,इन सभी कारणों से किसानो को बहुत ही ज्यादा

मर झेलनी पड़ी यही , इस साल होनी वाली फसलों की नुकसान सरकार दे रही है , इस से किसानो को बहुत ही ज्यादा मदत मिलेंगी

और बहुत के किसान जो आत्महत्या कर रहे है ओ भी काम हो जाएँगी , इसलिए सरकार किसानो को दिए हुए तिथि पर फसल नुकसान का मुआवजा दे रही है।

सरकार द्वारा जिन भी किसान की फसल की नुकसान हुई है उन सब फसलों को सरकार मुआवजा दे रही है , उनमेसे धान, ज्वार, बाजरा, मक्का, मूंगफली, उड़द, मूंग, तिल, अरहर, सोयाबीन जबकि रबी में गेहूं, चना, मटर, मसूर, लाही-सरसों और आलू इन सब फसलों की नुकसान का मुआवजा दे रही है।

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया यह कंपनी किसानो को होने वाली नुकसान का मुआवजा देंगी। जिन किसानो ने उधर लेकर खेती की है उन्हें बिमा संबंधित बैंक के जरिये मुआवजा मिलेंगे , ताकि किसानो को कोई दिकत न हो।

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया यह कंपनी किसानो को बहुत ही ज्यादा मदत करती है ,

और पढ़िए –https://yojanasarkari.net/kisan-fasal-bima-yojana-list/

Leave a Comment

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !